Posted inक्रिकेट, न्यूज

दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला आईपीएल 2026 से पहले छिनेगी अक्षर पटेल की कप्तानी, 5 शतक और 40 अर्द्धशतक जड़ने वाला होगा नया कप्तान

IPL 2026 Delhi Capitals Axar Patel
दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला आईपीएल 2026 से पहले छिनेगी अक्षर पटेल की कप्तानी, 5 शतक और 40 अर्द्धशतक जड़ने वाला होगा नया कप्तान

Delhi Capitals: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम से बड़ी खबर आई थी, टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अब टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है. वहीं अब खबर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के टीम के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजी उनसे अगले सीजन से पहले कप्तानी छीन सकती है, लेकिन वो बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे. वहीं टीम का कप्तान अब वही खिलाड़ी होगा, जिसने पिछले सीजन टीम का कप्तान बनने से इनकार कर दिया था.

अक्षर पटेल से छीन सकती है Delhi Capitals की कप्तानी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी उनसे कप्तानी छीन सकती है. अक्षर पटेल पर पिछले सीजन कप्तानी का भार साफ दिखा था, बतौर खिलाड़ी भी वो अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे. ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानी के भार से मुक्त करना चाहती है. अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था.

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने 8 में से 6 मैचों में जीत हासिल की और सिर्फ 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद के 6 मैचों में टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली, मतलब दूसरे हाफ में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और यही वजह है कि फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन कप्तानी से बाहर रखना चाहती है.

ये खिलाड़ी हो सकता है आईपीएल 2026 में टीम का कप्तान

अक्षर पटेल के बाद अगर आईपीएल 2026 में टीम के कप्तान की बात करें तो पिछले सीजन कप्तानी लेने से इनकार करने वाले केएल राहुल का नाम सबसे आगे है. केएल राहुल, आईपीएल 2024 तक लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने टीम को खुद को रिलीज करने को कहा और यही वजह रही कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने केएल राहुल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीदा.

केएल राहुल ने परिवारिक कारणों की वजह से आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने से मना कर दिया था, जिसके बाद आईपीएल 2025 शुरू होने से ठीक पहले काफी देर से फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया था. हालांकि अब आईपीएल 2026 में केएल राहुल एक बार फिर टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

केएल राहुल के अलावा कप्तानी की रेस में फाफ डूप्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स का भी नाम शामिल है. हालांकि केएल राहुल का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है और फ्रेंचाइजी उन्हें टीम का कप्तान बना सकती है.

ALSO READ: 6 6 6 6 6 6 4 4 4 4 4 4…..Rinku Singh नाम की फिर चली आंधी, एशिया कप के लिए भारत के लिए तैयार हुआ हथियार, जड़ दिए 78 रन

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...