बीते दिन शुक्रवार को आईपीएल में घरेलू मैदान पर केकेआर खिलाफ उतरी चेन्नई की बैटिंग की पूरी तरह से हवा निकल गई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जहां टीम का बैटिंग ऑर्डर औंधे मुहं गिरता हुआ दिखाई दिया तो वही टीम को एक बार फिर से अपने घरेलू मैदान में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी काफी हद तक खराब रही। टीम का एक गेंदबाज तो ऐसा रहा जिसे एक गेंद पर 9 रन लुटाकर चेन्नई को हर के और करीब पहुंचा दिया।
इस खिलाड़ी ने डुबोई सीएसके की लुटिया
13.3 overs
Sunil Narine bowling to Ravindra Jadeja
Good length ball, pitching outside off stump, Ravindra Jadeja cuts it late WICKET Ravindra Jadeja c Quinton De Kock b Sunil Narine towards Wicket Keeper#IPL2025 #IPL #KKRvsCSK #KKRvCSK #CSKvsKKR #CSKvKKR #KKR #TATAIPL pic.twitter.com/azPvyo9nsZ— KolkataKnightRiders (@KKR_FanClub) April 11, 2025
दरअसल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी सीएसके की टीम ने केकेआर को जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम ने ने 10.01 ओवर मैं दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए टीम के गेंदबाज रविंद्र जडेजा महंगे साबित हुए उन्होंने एक गेंद पर 9 रन खर्च कर दिए।
रिंकू सिंह ने ली जडेजा की फिरकी
Ravindra Jadeja might have just set the record for the highest economy rate by a bowler in IPL history 🔥
54.00 is Insane 🤯#CSKvsKKR #CSKvKKR pic.twitter.com/Hg9Y3NFiSt
— Anisht Dev (@cricketcoast) April 11, 2025
दरअसल यह नजारा पारी के 11वीं ओवर में देखने को मिला। जहां जडेजा गेंदबाजी करने आए पहली गेंद उनकी 9 बॉल थी। जिस पर रिंकू सिंह ने दौड़कर दौरान ले लिए थे। इसके बाद अगली गेंद पर रिंकू ने एक शानदार छक्का लगाया। जिसके बाद जडेजा की एक ही दूसरी गेंद पर रिंकू ने छक्का लगाया। सीएसके के खिलाड़ी जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे। इस मैच में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए।
प्वाइंट्स टेबल में सीएसके का बुरा हाल
चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 6 मैच खेले हैं। जिसमें टीम को पांच मैच में लगातार हार और सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है। पांच मैचों में टीम की कप्तानी करने ऋतुराज जहां इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। तो वहीं शेष मैचों की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है। जिसके बाद भी सीएसके कुछ खास कमाल नहीं करवा पाई।