Posted inक्रिकेट, न्यूज

CSK को IPL 2026 से पहले मिला अपना हार्दिक पंड्या, विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से मचाया तहलका

CSK Hardik Pandya Ramakrishna Ghosh
CSK को IPL 2026 से पहले मिला अपना हार्दिक पंड्या, विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से मचाया तहलका
News on WhatsAppJoin Now

CSK: भारत में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) खेला जा रहा है. इस दौरान कई युवा खिलाड़ी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रामकृष्ण घोष (Ramakrishna Ghosh) ने अपने प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. ये खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा है.

आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रामकृष्ण घोष ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए नए ऑप्शन खोल दिए हैं. गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के कप्तान हैं.

रामकृष्ण घोष ने आलराउंडर प्रदर्शन से बनाया सभी को अपना दीवाना

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में महाराष्ट्र की टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं, इस दौरान रामकृष्ण घोष ने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. रामकृष्ण घोष ने पुणे के खिलाफ 73 रन देकर 3 विकेट झटका, वहीं बल्ले से उन्होंने 73 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 22 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि बल्ले से उन्होंने 14 गेंदों में 18 रनों की नाबाद पारी खेली.

इसके बाद हिमांचल प्रदेश के खिलाफ तो इस खिलाड़ी ने इतिहास ही रच दिया. हिमांचल प्रदेश के खिलाफ रामकृष्ण घोष ने सिर्फ 42 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया, वनडे फ़ॉर्मेट में 7 विकेट झटकना बड़ी बात होती है, इसके बाद इस खिलाड़ी ने बल्ले से 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए.

रामकृष्ण घोष ने 31 दिसंबर को महाराष्ट्र की टीम उत्तराखंड के खिलाफ खेली. इस मुकाबले में उन्होंने 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 151.61 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 4 चौके और 2 गगनुचंबी छक्के जड़े. इसके बाद बल्ले से भी इस खिलाड़ी ने 6 ओवर में 24 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

CSK को मिला अपना खुद का हार्दिक पंड्या

आईपीएल 2026 के पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रामकृष्ण घोष को रिटेन किया है. इस खिलाड़ी को सीएसके ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मात्र 30 लाख रूपये में अपनी टीम से जोड़ा था. वहीं आईपीएल 2026 से पहले इसी कीमत पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रामकृष्ण घोष को रिटेन कर लिया है.

ये खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपने प्रदर्शन से साबित कर चूका है कि वो भारत का अगला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बन सकता है. रामकृष्ण घोष ने अब तक लिस्ट ए के 8 मैचों में 5.78 के इकॉनमी से 351 रन खर्च करके 18.47 के औसत से 19 विकेट अपने नाम किया है, वहीं बल्लेबाजी में 8 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 32.20 की औसत से 161 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 6 छक्के निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रनों का है, उनके नाम अभी तक सिर्फ 1 अर्द्धशतक दर्ज है.

रामकृष्ण घोष ने अब तक आईपीएल में अपना डेब्यू नही किया है, लेकिन अब इस प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल डेब्यू का मौका मिल सकता है.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया एक मजबूत टीम का ऐलान, 3 चोटिल खिलाड़ियों को भी दिया मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...