Placeholder canvas

जब भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, 1 साल के भीतर लिया था अपमान का बदला, कंगारुओं को बताया था कौन है असली बॉस

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजा चुकी है। ये टीम इकलौती ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। भारत-इंग्लैंड जैसी बड़ी बड़ी टीमों को करारी शिकस्त देकर बड़े स्तर पर हराया है।

हालांकि साल 2007 का T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी पनौती से कम नहीं था। क्या है पूरा माजरा क्या है पूरी कहानी चलिए आपको बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने बीसीसीआई अध्यक्ष के साथ की थी बदतमीजी

दरअसल साल 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया था। स्टेज पर जश्न मनाते समय बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार स्टेज पर मौजूद थे, लेकिन कंगारू टीम के खिलाड़ी जश्न मनाने के दौरान इतना ज्यादा एक्साइटेड थे कि उन्होंने शरद पवार को वहां से धक्का मारकर हटा दिया था।

यह दृश्य जब कैमरे में कैद हुआ तो किसी भी भारतीय को पसंद नहीं आया और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उनसे बदला लेने की ठान ली।

Read More : IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच की पिच आई सामने, जानिए किसकी मददगार होगी अहमदाबाद की पिच

साल 2007 के T20 में लिया सूद समेत बदला

दरअसल साल भर बाद ही साल 2007 का T20 वर्ल्ड कप खेला गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की एक शानदार लड़ाई देखने को मिली, जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक शानदार पारी खेली, लेकिन वह स्कोर को धोनी के चालाक दिमाग की वजह से हासिल करने में नाकामयाब हुए।

दरअसल धोनी ने आखिरी ओवर की गेम जोगिंदर शर्मा को थमाई। जो पहले से ही 2 ओवर डालते हुए 31 रन लुटा चुके थे, लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने 22 रनों का बचाव किया और सिर्फ 6 रन दिए, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को एक करारी हार का सामना करना पड़ा।

Read More : IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की कप्तानी को ठहराया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार का जिम्मेदार