Placeholder canvas

RR vs RCB: प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर फूटा संजू सैमसन का गुस्सा, इन्हें लगाई फटकार

आईपीएल का 43वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. टॉस हारने के बाद संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 149 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने क्रमश: 58 और 31 रनों की पारी खेली, इन दोनों के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 19 रन बनाये तो वहीं क्रिस मोरिस ने 14 रन की पारी खेली. इन 4 बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा पारी नहीं कर सका.

हार से निराश दिखे संजू सैमसन

SANJU SAMSON VIRAT KOHLI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली इस हार से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन काफी निराश दिखे. संजू सैमसन ने बल्लेबाजों को इस हार का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि

“हमने अच्छी शुरुआत की. हमारे सलामी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा खेला. लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके और उसे आगे नहीं बढ़ा सके. मध्य क्रम को और आत्मविश्वास की जरूरत है. हम एक मकसद के साथ उतरे थे. सच कहूं तो हमने एक सप्ताह में बहुत मेहनत की थी. विकेट थोड़ा गति वाला था.

इसलिए बल्लेबाज गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए और वो इसे गलत समझते रहे. हम एक फ्रेंचाइजी के तौर पर वापसी करना चाहते थे. हम खुश हैं कि हमने इस मकसद के साथ गेंदबाजी की. हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. इससे जिस तरह की हमें आजादी मिली है. उसकी वजह से हमने कई मजाकिया चीज़ें भी देखी हैं. हम आखिरी मैच तक लड़ना चाहते हैं”.

ALSO READ: IPL 2021: ऋषभ पंत की नादानी से दिनेश कार्तिक के साथ हो सकता था बड़ा हादसा, देखें वीडियो

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई राजस्थान रॉयल्स

RAJASTHAN ROYALS

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस हार के बाद से प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है, अब तक चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जगह प्लेऑफ में पक्की हो चुकी है. चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और केकेआर के खिलाफ जंग जारी है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किसी चमत्कार का इंतजार करना होगा.

ALSO READ: PBKS vs MI: पंजाब पर मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पोलार्ड नहीं इस खिलाड़ी को दिया पूरा श्रेय, तो ईशान किशन के लिए कह दी ये बड़ी बात