Placeholder canvas

IPL 2023: नीलामी में 17.5 करोड़ मिलते ही इस खिलाड़ी ने मैदान पर मचाया कहर, अकेले ही आधी टीम को किया OUT, फ्रेंचाइजी हुई गदगद

आईपीएल (IPL) के मिनी ऑक्शन में विदेशी आलराउंडर पर करोड़ों की बारिश हुई. ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला क्रिकेटर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ऑक्शन के बाद यह कह रहे थे कि मुंबई ने कैमरून ग्रीन को कुछ ज्यादा पैसा दे दिया. लेकिन अब ग्रीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया है कि सब कोई हैरान है.

कैमरून ने आधी टीम को किया आउट

इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज चल रहा है. कल खेले गए दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर कैमरून ग्रीन ने दक्षिण अफ्रीका के पांच खिलाडियों को पवेलियन भेज दिया. कैमरून ने पहले पारी में 10.3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमे उन्होंने 27 रन देकर पाच विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका अपने पहले पारी में सिर्फ 189 रन बना पाई. आप से बता दे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.

कैसा है ग्रीन का कैरियर

कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रमुख उभरते हुए आलराउंडर है. आप से बता दे कि कैमरून ग्रीन ने अभी ज्यादा मैच नही खेला है लेकिन उन्होंने अपने कुछ प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वह लंबी रेस के घौड़े है. ग्रीन क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं. भारत के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में कैमरून ने शानदार अर्धशतक जड़ था और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई थी. गेंद से कैमरून ग्रीन ने अपने छोटे से टेस्ट कैरियर में 23 विकेट प्राप्त कर लिए है.

ALSO READ:IND vs SL: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश माधवली.

ऑक्शन में बिके खिलाड़ी

कैमरन ग्रीन – 17.5 करोड़, झाय रिचर्ड्सन – 1.5 करोड़, पीयूष चावला – 50 लाख, डुआन यानसेन – 20 लाख, विष्णु विनोद- 20 लाख, शम्स मुलानी- 20 लाख, नेहल वढेरा – 20 लाख, राघव गोयल – 20 लाख

ALSO READ:IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों ने नहीं किया शानदार प्रदर्शन तो इसी दौरे के साथ खत्म हो जायेगा करियर!