मौजूदा समय में विश्व cricket के अंदर एक से बढ़कर एक क्रिकेटर का बोलबाला देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल से लेकर के cricket टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। तो वही एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा और कुसल मेंडिस जैसे खिलाड़ी भी बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि cricket की दुनिया में गेंदबाजों ने भी अपनी घातक गेंदबाजी से लगातार मैदान में बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा रहे हैं।
cricket की दुनिया में चैंपियन कप्तान को ही किया बाहर
दरअसल इन सब दिग्गजों के परफॉर्मेंस की एनालिसिस को देखते हुए मजबूर cricket मैगजीन विज्डन ने 1 जुलाई को मौजूदा खिलाड़ियों की एक सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेयिंग 11 चुनी है। जिसमें उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बाबुमा को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मैगजीन ने चैंपियनशिप की शुरुआत से लेकर अंत तक के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग 11 का चुनाव किया है जिसमें भारतीय टीम के चार खिलाड़ी दो ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी एक न्यू एक दक्षिण अफ्रीका तो वही तीन इंग्लिश खिलाड़ियों को भी मौका दिया है।
इन खिलाड़ियों को मिली प्लेइंग 11 में जगह
ओपनिंग के लिए अगर बात करें तो भारत के यशस्वी जयसवाल और इंग्लैंड के बेन डकेट का चयन किया गया है। यशस्वी ने 20 मैचों में 1903 रन बनाए हैं जिसमें उनके पांच शतक और 10 अर्धशतक भी शामिल है। इस प्लेइंग 11 में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जो रूट को भी जगह दी गई है। इसमें इतनी 20 मैचों में 143 रन बनाए हैं। जबकि पिछले कुछ सालों में स्मिथ के आंकड़े थोड़े से नीचे हैं। 2024 की आखिरी में उन्होंने भारत के खिलाफ दो शतक लगाकर अपनी फॉर्म में वापसी की थी।
वहीं अगर बात रूट की करें तो रूट ने 24 मैचों में 2083 रन बनाए हैं वह पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। टीम इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर जडेजा को भी जगह दी है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
इन तेज गेंदबाजों को मिली जगह
हालांकि तेज गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के मैच हेनरी साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और भारत के जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई है 2023 और 25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र की शुरुआत के बाद इन तीनों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हेनरी में 48 रबाडा ने 11 मैचों में 56 विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह 16 मैचों में 82 विकेट लेने में कामयाब हुए है।
विज्डन के द्वारा चली चुनी गई वर्तमान की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल,बेन डकेट, जो रूट, स्टीव स्मिथ, हैरी ब्रुक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मैट हेनरी, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, नाथन लियोन.