Cricket के मैदान में धमाकेदार खेल दिखाने वाले ज्यादातर खिलाड़ी अक्सर अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं। जो अपने निजी जीवन को लेकर के सुर्खियों में रहे हैं। किसी की लव लाइफ सुर्खियों में रही है तो किसी Cricket खिलाड़ी की शादी ने खूब चर्चा बटोरी है। आज हम आपको Cricket के मैदान के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जिन्होंने Cricket के मैदान की यारी दोस्ती को रिश्ते में बदल दिया।
Cricket अकरम खान और फारूक अहमद
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और बांग्लादेश Cricket बोर्ड बीसीबी के डायरेक्टर अकरम खान का जिन्होंने सबीना अकरम से शादी की है। बांग्लादेश के एक और पूर्व कप्तान व चयनकर्ता फारूक अहमद ने शाहरिया यास्मीन से शादी की है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि सबीना और शाहरिया बहने हैं जिस वजह से यह दोनों ही खिलाड़ी रिश्तेदार हैं।
उस्मान कादिर और उमर अकमल
इस कड़ी में दूसरा नाम आता है पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल का जिन्होंने नूर अमन से शादी की है। नूर पाकिस्तान के महान स्पिनर रहीम अब्दुल कादिर की बेटी है और उस्मान कादरी की बहन भी है। उस्मान ने सीमित ओवर प्रारूप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है। वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हाक्सबरी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। वही उमर पाकिस्तान के सभी प्रारूप के लिए 221 मुकाबला खेल चुके हैं। हालांकि वह बाद में कमेंटेटर बन गए हैं।
अजीत अगरकर और मजहर घड़ियाली
बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जो मजहर घड़ियाली के रिश्तेदार है। अगरकर ने अपनी दोस्त और पूर्व क्रिकेटर रहे मजहर की बहन फातिमा से शादी से 2002 में शादी की है। मजहर और अजीत दोनों मुंबई के लिए साथ में क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ
बीते जमाने की दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ भी रिश्तेदार है। विश्वनाथ ने 1978 में गावस्कर की बहन कविता से शादी की थी दोनों का एक बेटा है जिसका नाम दैविक विश्वनाथ हैं ।