भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारतीय टीम को यहाँ ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके पहले ही मैच में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. भारतीय टीम अब एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच जीतकर इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी.
भारतीय टीम (Team India) के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम इंडिया को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) खेलना है, तो भारत को हर हाल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त देना ही होगा. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ रही है, भारतीय टीम के प्रैक्टिस पर ऑस्ट्रेलिया में रोक लगा दिया गया है.
Team India के प्रैक्टिस पर लगा रोक
भारतीय टीम (Team India) पर अब ऑस्ट्रेलिया में ओपन प्रैक्टिस सेशन पर बैन लगा दिया गया है, इसकी वजह भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा है. भारतीय खिलाड़ियों को ओपन में अभ्यास के दौरान दर्शक परेशान कर रहे हैं, इसी वजह से भारतीय टीम के ओपन में प्रैक्टिस करने पर रोक लगा दिया गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ दर्शकों का व्यवहार ठीक नहीं था, जिसके चलते मजबूरन मैनेमेंज को यह फैसला लेना पड़ा और अब आगे ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ओपन ग्राउंड में कोई प्रैक्टिस नही करेगी.
भारतीय खिलाड़ियों पर हुई अभद्र टिप्पड़ी
खबरों की मानें तो एडिलेड में जब भारतीय टीम ने पहले दिन अभ्यास किया तो इस दौरान 3 हजार से 3500 दर्शक इकट्ठा हो गये और इन लोगों ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी की. दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों को अभद्र गालियां दी और उनका प्रैक्टिस सेशन खराब करने की कोशिस की.
ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की इस बदतमीजी की वजह से भारत ने फैसला किया है कि अब वो ओपन में प्रैक्टिस न करके बिना दर्शकों की मौजूदगी में ही प्रैक्टिस करेंगे.