CHIRAG PASWAN and Kangna Ranaut
चिराग पासवान ने सिर्फ 1 फिल्म के बाद ही क्यों छोड़ दिया था बॉलीवुड, अब खोला राज, कंगना रनौत पर बोल गये ये बड़ी बात

चिराग पासवान (Chirag Paswan) इस समय बिहार की राजनीति में बड़ा नाम है. इस समय उन्हें राजनेता के तौर पर जानते हैं. चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और 5 सीट जीती, इसके बाद अब NDA सरकार में उन्हें खाद्य प्रसंस्करण उधोग मंत्री बनाया गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि चिराग पासवान ने बॉलीवुड फिल्म भी की है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड से सिर्फ 1 फिल्म के बाद ही किनारा कर लिया.

आइए आज आपको बताते हैं कि क्यों सिर्फ 1 फिल्म के बाद ही चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बॉलीवुड की फिल्में आगे न करने का फैसला किया.

इस वजह से Chirag Paswan ने छोड़ दी थी बॉलीवुड इंडस्ट्री

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बॉलीवुड छोड़ राजनीति का रुख क्यों किया, इसको लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि चिराग पासवान ने इस बात का जवाब 2003 में ही दे दिया था और इस दौरान उन्होंने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम भी लिया था.

2003 में ब्रूट इंडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा था कि

“मैंने नहीं छोड़ा, बॉलीवुड ने मुझे छोड़ा. मुझे लगता है कि मै बॉलीवुड के लिए कभी बना ही नहीं था और इस बात का एहसास मुझे भी जल्दी ही हो गया.”

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा कि

“जब मै बॉलीवुड में गया, तो ये मेरे बचपन का शौक था. जब आप स्कूल-कॉलेज में होते हैं, तो लोग आपको चढ़ा देते हैं, अरे अच्छा दीखता है, अच्छा बोलता है, तुझे तो बॉलीवुड के लिए ट्राई करनी चाहिए.”

कंगना रनौत के साथ Chirag Paswan ने किया था अपना पहला और अंतिम बॉलीवुड फिल्म

लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत भाजपा से सांसद बनी हैं, तो वहीं चिराग पासवान भी भाजपा की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) से सांसद बनकर संसद भवन पहुंचे हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और चिराग पासवान अब सांसद बन चुके हैं, लेकिन अगर चिराग पासवान के पहले और अंतिम बॉलीवुड फिल्म के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी एकलौती फिल्म कंगना रनौत के साथ की थी.

चिराग पासवान ने कंगना रनौत के साथ जो फिल्म की थी उसका नाम “मिले ना मिले हम”. वहीं कंगना रनौत की चुटकी लेते हुए चिराग ने कहा कि

“शुक्र है कंगना के साथ मैंने वो फिल्म उस समय की थी, अगर आज मैंने उनके साथ ये फिल्म की होती तो जिस तरह से वो नेपोटीज्म का मुद्दा उठा रही हैं, मेरी तो रोज ही क्लास लगती.”

कंगना रनौत और चिराग पासवान की ये फिल्म “मिले ना मिले हम” को बनाने में 13 करोड़ रूपये लगे थे, लेकिन वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1 करोड़ रूपये भी नहीं कमा सकी थी और बुरी तरह से फ्लॉप रही थी.