राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के संन्यास के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम इंडिया (Team India) की नई दीवार की भूमिका बखूबी निभाई. भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने कई मैचों में जीत दिलाई है. चेतेश्वर पुजारा ने अभी हाल ही रविवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करके संन्यास का ऐलान किया है. चेतेश्वर पुजारा को पिछले 2 सालों से टीम इंडिया से दूर रखा गया है, उन्होंने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 फाइनल (ICC WTC Final 2021-23) में चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में मौका दिया गया था, लेकिन उस मैच में वो कुछ खास नहीं कर सके और भारत को इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा, उसके बाद से ही चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया से बाहर हैं. अब संन्यास के बाद चेतेश्वर पुजारा ने एक इंटरव्यू में हैरान करने वाला खुलासा किया है.
Cheteshwar Pujara ने जताई टीम इंडिया का कोच बनने की इच्छा
संन्यास के बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपनी नई पारी की घोषणा कर दी है. चेतेश्वर पुजारा ने बताया है कि अब संन्यास के बाद वो किस भूमिका में नजर आ सकते हैं. चेतेश्वर पुजारा ने एक इंटरव्यू के दौरान एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. चेतेश्वर पुजारा ने रेवस्पोर्ट्स के साथ बातचीत में भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की है.
रेवस्पोर्ट्स के साथ बातचीत में चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि
“हां, बिल्कुल. मैं अगर आपको ईमानदारी से कहूं तो मैंने कोचिंग को लेकर अब तक कुछ सोचा नहीं है, लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है, तो मुझे बहुत खुशी होगी. इस वक्त मैं अपने मीडिया वर्क, कमेंट्री और एनालाइस वर्क को एन्जॉय कर रहा हूं. हालांकि, जैसा मैंने पहले भी कहा कि अगर भविष्य में मुझे मौका मिलता है, तो मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं.”
Cheteshwar Pujara ने 2018 ऑस्ट्रेलिया सीरीज को बताया अपना फेवरेट सीरीज
2018 में भारतीय टीम के युवा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. इस दौरान टीम इंडिया की इस युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में शिकस्त दी थी. ऐसे में जब चेतेश्वर पुजारा से उनके पसंदीदा टेस्ट सीरीज के बारे में पूछा गया तो चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रेवस्पोर्ट्स से कहा कि
“सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की धरती पर साल 2018 में मिली टेस्ट जीत सबसे खास थी। 70 से ज्यादा सालों में पहली टेस्ट सीरीज जीतना अपने आप में स्पेशल पल था.”
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इस दौरान आगे कहा कि
“इसके बाद 2021 में कई कठिनाइयों-चैलेंज और कई अहम प्लेयर्स के ना खेलने के बावजूद मिली वो टेस्ट सीरीज बेहद खास थी. इसके साथ ही मैं गाबा टेस्ट का भी जिक्र करना चाहूंगा, क्योंकि वहां चीजें इंडिया के फेवर में नहीं थी. हालांकि, सभी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया. मैं खुशकिस्मत हूं कि उस सीरीज का हिस्सा रहा.”