राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ली और लंबे समय तक टीम इंडिया को अपनी सेवा दी। हालांकि खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद घरेलू क्रिकेट में जाकर चेतेश्वर पुजारा ने रनों की बारिश की और एक दोहरा शतक भी जड़ दिया, लेकिन उसके बाद भी उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं दी गई।
Team India की दीवार Cheteshwar Pujara के साथ हुई नाईंसाफी
टीम इंडिया (Team India) से बाहर होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अब घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जहाँ पर उन्होंने 2 मैच में 83.33 की औसत से 250 रन बनाए हैं। इसके पहले पुजारा ने इंग्लैंड जाकर कांउटी क्रिकेट में खेला था। जहाँ पर उनके बल्ले ने रनों की बारिश कर दी थी। इस तरह के शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस को उम्मीद दी थी अब इस स्टार बल्लेबाज की वापसी टीम इंडिया में हो सकती है।
रिपोर्ट्स की माने तो पहले 2 टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों की वजह से नहीं खेलेंगे। ऐसे में टीम के पास मौका था कि वो शुभमन गिल (Shubman Gill) से दोबारा सलामी बल्लेबाजी कराकर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को नंबर 3 पर मौका दें। जिसके टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी यूनिट का अनुभव बिल्कुल भी कम नहीं हो, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने एक बार फिर नाईंसाफी कर दी।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के हीरो रहे चुके हैं चेतेश्वर पुजारा
कहा जा रहा है कि बढ़ते उम्र के कारण टीम इंडिया अब उन्हें दोबारा मौका नहीं देना चाहती। हालांकि इसी टीम में 38 वर्ष के रविचंद्रन अश्विन अभी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन पुजारा के लिए अचानक ही नियम बदल गए। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का एक्सपर्ट भी कहा जाता है।
साल 2018 में जब टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में टेस्ट सीरीज हराया तो उसमें सबसे बड़ा योगदान चेतेश्वर पुजारा का ही रहा था। इसके बाद जब साल 2021 में दोबारा टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में मात दी तो भी पुजारा ने अपने बल्ले से बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी। अब आने वाली सीरीज में ये काम कौन करेगा इसपर सभी की नजरें बनी हुई हैं।