Chennai Super Kings Retain IPL 2025

आईपीएल (IPL) की सबसे सफल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल के 17वें (IPL 2024) सीजन में प्लेऑफ में क्वालीफाई नही कर पाई। यह आईपीएल इतिहास में तीसरा मौका रहा। जब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। अब टीम अगले साल काफी बदली-बदली नजर आ सकती है।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) शायद ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नजर आएं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद एक नई टीम नजर आ सकती है, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले हर टीम के पास 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा। आईये जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के लिए किन तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाए रखेगी Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन शुरू होने के पहले ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया। महेंद्र सिंह धोनी के बाद पहली बार किसी और खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की।

इस सीजन उनकी कप्तानी में टीम ने 14 मुकाबलो 7 जीते और 7 हारे। हालांकि अंतिम मैच में आरसीबी से हार के कारण आगे नहीं पहुंच पाई, लेकिन फिर फ्रेंचाइजी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन करेगी।

रवींद्र जडेजा भी बने रहेंगे Chennai Super Kings का हिस्सा

रवींद्र जडेजा टीम के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर हैं। वें साल 2012 से टीम से जुड़े और तब से अब तक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने साल 2023 में टीम को फाइनल जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब टीम उन्हें अगले भी शामिल कर सकती है और करोड़ों रुपये खर्च कर एक बार फिर रिटेन कर सकती है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 से रविंद्र जडेजा ही टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा कीमत में रिटेन किया था, उम्मीद है कि इस बार उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ से कम कीमत पर रिटेन किया जा सकता है।

शिवम दुबे को बतौर फिनिशर टीम में रखना चाहेगी Chennai Super Kings

जब से शिवम दुबे, चेन्नई सुपर किंग्स में आए हैं, तब से उनका खेलने का मिजाज बदल गया है। वें लगातार अटैकिंग पारी खेल रहे हैं और टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने पिछले साल भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस भी ऋतुराज गायकवाड़ के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए। यही कारण है कि टीम अगले सीजन उन्हें रिटेन कर सकती है।

ALSO READ: आईपीएल 2025 में ये 3 खिलाड़ी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को छोड़ बन सकते हैं नई टीमों के कप्तान