Chennai Super Kings: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी तैयारी शुरू कर दिया है. बीसीसीआई ने सभी टीमों को 15 नवंबर तक अपने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी करने को को कहा है. वहीं इसके बीच ही खिलाड़ी आपसे में खिलाड़ियों को ट्रेड भी कर सकते हैं. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच एक खबर आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन (Ravindra Jadeja) को लेकर ट्रेड की खबर चल रही है. इसी बीच अब चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है.
Chennai Super Kings ने संजू सैमसन को लेकर कही ये बात
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने संजू सैमसन को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी है. पीटीआई की रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने कहा कि
“सभी जानते हैं कि हम संजू सैमसन को खरीदने के लिए उत्सुक हैं. हमने इस ट्रेडिंग विंडो में उन्हें खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. आरआर ने अभी तक पुष्टि नहीं की है क्योंकि उनके प्रबंधन ने कहा है कि वे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि संजू सीएसके के लिए खेलेंगे.”
चेन्नई सुपर किंग्स के इस बयान से साफ हो गया है कि संजू सैमसन को हर हाल में फ्रेंचाइजी रिटेन करने के बारे में सोच रही है. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने राजस्थान रॉयल्स को रविंद्र जडेजा का विकल्प दिया है. अगर दोनों फ्रेंचाइजी में सहमती बनी तो जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की जर्सी में संजू सैमसन नजर आने वाले हैं.
8 साल से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स से की थी और दिल्ली के बाद वापस राजस्थान में लौट आए थे. संजू सैमसन आईपीएल 2018 से ही राजस्थान रॉयल्स का लगातार हिस्सा हैं और फ्रेंचाइजी ने पिछले 8 सालों से उन्हें टीम का कप्तान बना रखा है.
अब संजू सैमसन ने आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने का फैसला किया है. संजू सैमसन के आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो संजू सैमसन ने अब तक 177 मैचों में 30.94 की औसत के साथ 4704 रन बनाए हैं.
संजू सैमसन ने आईपीएल में 3 शतक के अलावा 26 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. संजू सैमसन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस फ़ॉर्मेट में 3 शतक और 3 अर्द्धशतक दर्ज हैं.
ALSO READ: रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2026 से पहले किया बड़ा फैसला, CSK छोड़ इस टीम के बनेंगे कप्तान
