Champions Trophy 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला. इस मैच में दोनों टीम का बेहतरीन प्रदर्शन भी देखने को मिल.. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी भी बेहतरीन शुरुआत की. लेकिन भारतीय टीम के लिए शमी ने शुरुआत सफलता नहीं दिला सके. हालाँकि स्पिन आते ही भारतीय टीम ने मैच में पकड़ बनायीं. कुलदीप और वरुण की गेंदबाजी की मददद से भारत ने न्यूजीलैंड को 252 रन का लक्ष्य खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान ने आज पारी संभाली. रोहित ने 76 रन की शानदार पारी खेली. भारतीय टीम ने इस मैच को 49 वें ओवर में जीत ली Champions Trophy अपने नाम किया. भारत का यह तीसरा ट्रॉफी है.
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में जीता हर मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच इस मैच जहाँ विराट कोहली और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी ने प्रदर्शन किये वही युवा खिलाड़ी ने भी मौका भुनाया. इस मैच में जीत के हीरो हर युवा खिलाड़ी भी रहा. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल जैसे युवा खिलाड़ी के साथ वरुण चक्रवती ने भी मैच में जीत के लिये अहम् रोल निभाया. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का होस्ट पाकिस्तान के पास रहा. लेकिन उनका सफ़र महज 6 दिन में खत्म हो गया था जब न्यूजीलैंड और भारत ने हरा दिया था. जिसके बाद अब पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और मीम्स भी बने.
फैंस का रिएक्शन
देख देख #PKMKBForever pic.twitter.com/laU3tkBkWU
— Pratik Rathore (@PratikR20869226) March 9, 2025
#INDvNZ #ChampionsTrophy2025 https://t.co/Ymh0L9uk94 pic.twitter.com/kTQIXEBWqU
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 9, 2025
#PKMKBForever pic.twitter.com/QNORC1k8OZ
— Ali Sina Fan (@AliSinaFan) March 9, 2025
अरे मोई जी 🤣🤣🤣👌#PKMKBForever pic.twitter.com/4G8oDdxedY
— Deepak Hindu (@Deepakk69741351) March 9, 2025
Jeet Gaye…🥳🥳🤩 #ChampionsTrophy2025#INDvsNZ pic.twitter.com/8lSpLlhHLS
— Jo Kar (@i_am_gustakh) March 9, 2025