Arshdeep Singh TEAM INDIA ICC CHAMPIONS TROPHY 2025
अर्शदीप सिंह की चैम्पियंस ट्रॉफी से होगी छुट्टी! घातक यॉर्कर डालने वाला ये गेंदबाज लेगा टीम इंडिया में उनकी जगह

भारतीय टीम (Team India) के स्टार गेंदबाजों में शुमार अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया है. इसी कारण उनके फैंस काफी खुशी मना रहे हैं, लेकिन अब उनके फैंस के लिए बुरी खबर है, क्योंकि हो सकता है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में उनकी जगह ना बनें. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यार्कर किंग कहे जाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) उनको रिप्लेस कर देंगे.

मोहम्मद शमी, Arshdeep Singh को करेंगे रिप्लेस?

मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक भारत के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के किसी भी मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अर्शदीप सिंह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया जाएगा.

रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहेंगे. शमी कई ICC टूर्नामेंट खेल चुके हैं. उन्हें इन टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव प्राप्त है. उन्होंने साल 2023 के विश्वकप में भी शानदार प्रर्दशन किया था. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है.

Champions Trophy में अनुभव आएगा कामः

ऐसा कहा जा रहा है कि अर्शदीप (Arshdeep Singh) की जगह शमी ही Champions Trophy में खेलते हुए नजर आएंगे. शमी ने अभी तक 101 वनडे मैच टीम इंडिया की तरफ से खेले हैं जबकि अर्शदीप सिंह उनके काफी इतर दिखाई देते हैं उन्होंने महज 8 वनडे मैच ही खेले हैं. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच अनुभव का जमीन-आसमान का अंतर है.

विगत हो कि Champions Trophy की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. टीम इंडिया को अपना पहला बांग्लादेश से 20 फरवरी को खेलना है. जबकि चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है.

ALSO READ: 6 6 6 6 4 4 4 4 4 4..चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से काटा गदर 202 रनों की पारी खेल अपनी टीम को दिलाई जीत