चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. अब भारत के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने पिछले हार का बदल लेनी चाहेगी. भारतीय टीम को फाइनल में पाकिस्तान के हाथो हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान के लिए गत चैंपियंस रहा है और इस बार भी एक भारत-पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत न्यूजीलैंड के साथ एक ही ग्रुप में है. भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा. दुबई पहुँचते ही रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नेट में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. भारत को 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को 3 मैच खेलने है. जिसमे रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम उतरेगी. ऐसे में लगभग इन तिन मैच के लिए इंग्लैंड के मैच से भारत अपनी प्लेइंग XI तैयार कर चुका होगा. भारतीय टीम के पास टूर्नामेंट में 5 स्पिनर है इससे यह साफ़ हो चुका है बुमराह के बाहर होने के बाद भारतीय टीम स्पिन से विपक्षी टीम को टक्कर देना चाहेगी. वही तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के साथ ही हर्षित राणा मुख्य तेज गेंदबाज हो सकता है. हर्षित को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ज्यादा मौका बी दिया गया. इसलिए हर्षित का खेलना पक्का है. शमी चोट के बाद मजबूती से वापसी नहीं कर पाए है. उनके गेंदबाजी में धार नहीं दिखी है. इसलिए शमी बाहर बैठ सकते है.
जडेजा-अक्षर को एक साथ मौका
भारत बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस में भारत बांग्लादेश को स्पिन से मात देना चाहेगी. ऐसे में भारत एक साथ रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल 2 स्पिन ऑलराउंडर के साथ उतर सकती है. जडेजा और अक्षर हाल ही में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वही बल्लेबाजी में यशस्वी के बाहर होने के बाद ओपनिंग जोड़ी तय हो चुकी है. जो रोहित और गिल करते नजर आएंगे. वही गंभीर ने पहले ही कह दिया है विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल ही पहली पसंद होंगे. ऐसे में प्लेइंग XI तय लग रही है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव