Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: कुछ समय पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया है, जिसमें सीनियर और युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, लेकिन इस बीच देखा जाए तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले टीम से बाहर किये जा सकते हैं.

आपको बता दे कि वैसे इस टूर्नामेंट के लिए 12 जनवरी आखिरी तारीख थी जहां सभी टीमों को अपने स्क्वाड का ऐलान करना था लेकिन भारतीय टीम ने आईसीसी से एक सप्ताह का समय मांगा था और अब 12 जनवरी तक टीम में बदलाव करने का मौका है. आईसीसी को इसके लिए कोई भी कारण बताने की आवश्यकता नहीं होगी.

Champions Trophy 2025: इन खिलाड़ियों की पक्की है जगह

इससे पहले भी यह देखा जा चुका है कि अंतिम समय में टीम में कई ऐसे बदलाव हुए हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो जरूर बाद में टीम में शामिल होते हैं लेकिन वह टीम को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना हैं जिसमें खिलाड़ियों पर भारतीय सेलेक्टर्स की पैनी नजर होगी.

अगर कोई भी खिलाड़ी सीरीज में खराब प्रदर्शन करता है तो यह तय है कि टीम से उसे ड्रॉप कर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है. आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए जिन खिलाड़ियों का टीम इंडिया में खेलना पूरी तरह से तय है उसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह है.

इन खिलाड़ियों के खेलने पर मंडरा रहा खतरा

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में जिन खिलाड़ियों की पोजीशन को लेकर संकट नजर आ रहा है, उसमें स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम शामिल है जो अभी अपनी चोट से पूरी तरफ फिट नहीं हुए हैं. वही मोहम्मद शमी भी एक साल से चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. अगर उनकी फिटनेस पूरी तरह से सही रहती है तभी वह टीम में अपनी जगह बना पाएंगे.

इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर की जगह पर टीम में एक और तेज गेंदबाज को जोड़ा जा सकता है. ऋषभ पंत का वनडे रिकॉर्ड खराब है अगर इंग्लैंड के खिलाफ वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उनको टीम से बाहर कर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. वही टीम इंडिया के पास यशस्वी जायसवाल के रूप में एक बैकअप ओपनर है.

ALSO READ:स्विंग के जादूगर ने की भविष्यवाणी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पक्की है इन 4 टीमों की जगह, बाहर होंगी ये 4 टीमें