आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन होने में अब सिर्फ 55-60 दिन का समय बचा है. 8 सालों बाद आईसीसी के इस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. 2017 में इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने भारत (Team India) को हराकर 180 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया था. अब 8 साल बाद एक बार फिर इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है और इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथो में है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर खबर आ रही थी कि ये टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जायेगा, लेकिन अब कन्फर्म हो चूका है कि ये टूर्नामेंट वनडे फ़ॉर्मेट में खेला जायेगा, बीते कल इंग्लैंड (England Cricket Team) ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है और टीम की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) को सौंपी है.
इन 2 खिलाड़ियों को BCCI सौंप सकती है Team India की कप्तानी और उपकप्तानी
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) इस बार 50 ओवर फ़ॉर्मेट में खेला जाना है, ऐसे में टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में ही होगी, वहीं टीम की उपकप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंपी जा सकती है. रोहित शर्मा ने अभी अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीताया था, वहीं उनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल तक का सफर तय किया था.
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने आईपीएल का सबसे ज्यादा बार ख़िताब अपने नाम किया है, तो हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई (BCCI) भविष्य के वनडे कप्तान के रूप में देख रही है, ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है.
रोहित, विराट और शमी का अंतिम ICC Champions Trophy 2025
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन हर साल नही होता है. बात करें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली एवं मोहम्मद शमी की तो इन खिलाड़ियों की अब उम्र हो चली है, ऐसे में ये ज्यादा समय तक क्रिकेट नही खेल सकेंगे. ये तीनो ही खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा अगले 3 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं, ऐसे में अगली बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नही दिखेंगे.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम ही प्रबल दावेदार के रूप में उतरी थी और टीम इंडिया ने लगातार जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच आपसी मतभेद का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और उस समय पाकिस्तान की नई नवेली टीम से भारतीय टीम को 180 रनों से शिकस्त झेलना पड़ा था.