Champions Trophy 2025 Rishabh Pant
ऋषभ पंत-जडेजा बाहर, संजू सैमसन की एंट्री, चहल की सालों बाद वापसी Champions Trophy 2025 के लिए भारत का स्‍क्‍वॉड

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) एक बार फिर 8 सालों बाद वापसी कर रही है. पिछले बार इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान ने 180 रनों से भारत को शिकस्त देकर टूर्नामेंट अपने नाम की थी, लेकिन इस बार भारतीय टीम (Team India) उस बदले को पूरा करना चाहेगी. भारतीय टीम इस बार पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में अगले महीने से शुरू होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम करना चाहेगी.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान और भारत को छोड़कर बाकी सभी देशों ने अपने टीम की घोषणा कर दी है, भारतीय टीम ने चोटिल खिलाड़ियों की वजह से 1 हफ्ते का समय आईसीसी से माँगा है. बीसीसीआई के उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला (Rajiv Shukla) का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वॉड के लिए मीटिंग 18 या 19 जनवरी को होगी.

सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया की नजर भारतीय टीम के चयन पर है और इसी बीच दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने टीम की घोषणा कर दी है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की भविष्यवाणी के अनुसार जिन 15 खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है, आइए जानते हैं कि भज्जी ने किन खिलाड़ियों को मौका दिया है.

हरभजन सिंह ने कहा ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को मिले मौका

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया का चयन किया है, इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को मौका देने की बात कही है, हरभजन सिंह ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि

“मुझे लगता है कि संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से किसी एक को चुना जाना चाहिए. मुझे लगता है कि संजू को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, क्योंकि वह साउथ अफ्रीका में खेल चुके हैं. ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला, लेकिन यह एक लंबा दौरा था, इसलिए अगर उन्हें आराम दिया जाता है, तो यह कोई बड़ी बात नहीं है.”

रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल हैं हरभजन सिंह की पहली पसंद

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हो चुके रविंद्र जडेजा पिछले 1 दशक से टीम इंडिया की पहली पसंद रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है वो बेहद खराब रहा है. ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया में बनती हुई नही दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल शानदार फॉर्म में हैं और लगातार आलराउंडर प्रदर्शन कर रहे हैं.

अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें टी20 के लिए टीम इंडिया का नया उपकप्तान नियुक्त किया है. ऐसे में हरभजन सिंह ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए एक बोल्ड भविष्यवाणी की है और रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका देने की बात कही है.

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा कि

“मैंने रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना है. मुझे लगता है कि अक्षर उस भूमिका को पूरा करने के लिए तैयार हैं, जो जडेजा ने इतने सालों तक निभाई है.”

Champions Trophy 2025 के लिए हरभजन सिंह की टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी, शुभमन गिल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.

ALSO READ: IND vs ENG: वरुण चक्रवती-कुलदीप को मौका, नितीश रेड्डी बाहर, हार्दिक उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI में 16 सदस्यीय भारतीय टीम