चैंपियंस ट्रॉफी में अर्शदीप-अक्षर बाहर, संजू-पंत को भी मौका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के 17 खिलाड़ी के नाम ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी में अर्शदीप-अक्षर बाहर, संजू-पंत को भी मौका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के 17 खिलाड़ी के नाम ऐलान

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई सीनियर खिलाड़ी अब घरेलू क्रिकेट की ओर लौट चुके है. दिग्गज अपने भविष्यवाणी भी कर रहे है. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच खेला जाना है. भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी अब सबसे बड़ा चैलेंज है. टीम इंडिया को हाल में ही लगातार हार झेलनी पड़ी है.

भारतीय टीम 14 साल का इंतजार खत्म करेगी और इस बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा करना चाहेगी. टीम के लिए कई नाम सामने आ रहे है. जिनका चैंपियंस ट्रॉफी खेलना पक्का लग रहा है. इसी क्रम में स्टार स्पोर्ट्स के दिग्गज एक्सपर्ट भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चुनाव कर चुके है.

चैंपियंस ट्रॉफी में अर्शदीप-अक्षर बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है भारत को पहला मुकाबला 20 फरवरी को ही है. इसके लिए अभी स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट्स ने टीम का ऐलान कर दिया है. इरफान पठान और सुनी गावस्कर ने यह टीम चुनी है. जिसमें 2 स्पिनर, 3 तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर को चुना है. मतलब दुबई के मैदान के हिसाब से यह टीम का चुनाव हुआ है. टीम के चयन कमे अर्शदीप सिंह का बाहर होना स्ब्सको चौक गया है. दिग्गज ने अर्शदीप की जगह मोहम्मद सिराज को ही मौका दिया गया है.

वही अक्षर पटेल का नाम इस बार जडेजा के आगे चल रहा है लेकिन दिग्गजों ने अक्षर की जगह एक बार फिर रविंद्र जडेजा को मौका दिया है. इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है.

संजू-पंत को भी मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दिग्गज एक्सपर्ट ने दो विकेटकीपर्स में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को चुना गया है। इसके अलावा केएल राहुल को बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है. भारतीय टीम के लिए संजू ने टी20 सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की है.चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों विकेटकीपर को मौका दिया गया है. वही ऋषभ पंत को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है. इसके अलावा पेस ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक्सपर्ट द्वारा भारतीय टीम का ऐलान

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी.

ALSO READ:भारत समेत सभी टीमों के स्क्वॉड का हो गया ऐलान, टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, जानिए किसके हाथ में है कमान