चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम तैयारी मोड में आ चुकी है. हालाँकि भारत की लगातार शर्मंनाक प्रदर्शन के बाद अब सख्ती बरपी जा रही है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने घरेलु टीम मुमाबी से जुड़ गये है और प्रेक्टिस में लग चुके है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम आलोचना झेल रही है जिस तरह से पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. भारत ने आईसीसी ट्रॉफी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप जीतने का मौका गंवा दिया. चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत को 3 लीग मैच खेलने है. बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को भारत अपना आगाज करेगा.
बुमराह-कुलदीप बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की संभावनाये है ऐसे में भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट भारत के लिए बड़ा झटका है. बुमराह अकेले मैच विनर खिलाड़ी है और उनका खेलना खेलना है बेहद ही जरुरी है. हालाँकि अगर वह फिट भी हो जाते है तो भी लीग मैच से बाहर रहेंगे.
वही भारत के लिए दूसरा बड़ा झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा है. कुलदीप की इंजरी पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है वह भारतीय टीम से अभी बाहर है वह NCA की नजरो में है. कुलदीप यादव भी भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी है जो एशियाई पिच पर कमाल की गेंदबाजी करते है.
मुकेश कुमार-रवि बिश्नोई को मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बुमराह-कुलदीप अगर बाहर होते है तो ऐसे में भारतीय टीम को एक बैकअप की तलाश है. और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने बुमराह के मुकेश कुमार को बतौर बैकअप शामिल करना चाहती है. वही कुलदीप की जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को बैकअप में शामिल कर सकती है. हालाँकि रिपोर्ट के मुताबिक कोच और कप्तान इन 2 नामो पर सहमत नहीं है. जाहिर सी बात है इन खिलाड़ियों के पास आईसीसी टूर्नामेंट का अनुभव भी नहीं है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के 16 खिलाड़ी
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.