Ravindra Jadeja Shreyas Iyer and Jasprit Bumrah Team India

Team India: कल 6 दिसंबर भारतीय क्रिकेटरों के लिए बेहद खास रहा, इस दिन भारतीय टीम (Team India) के कई खिलाड़ियों का जन्मदिन है. मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कल अपना जन्मदिन मनाया. भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानना हर क्रिकेट फैंस का सपना होता है.

आज हम इस आर्टिकल में इन तीनो भारतीय खिलाड़ियों के नेट वर्थ के बारे में जानने वाले हैं और जानते हैं इन तीनो में सबसे ज्यादा अमीर कौन सा खिलाड़ी है.

Team India: जसप्रीत बुमराह हैं 60 करोड़ की संपति के मालिक

भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. मौजूदा समय में दुनिया का कोई भी ऐसा बल्लेबाज नही है, जो जसप्रीत बुमराह के सामने बल्लेबाजी करना चाहता हो. जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं और यही वजह है कि आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में वो नंबर 1 पर हैं.

जसप्रीत बुमराह के नेट वर्थ की बात करें तो वो 60 करोड़ की संपति के मालिक हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान बीसीसीआई के सलाना कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस के अलावा ब्रांड इंडोर्समेंट के जरिए कमाया है. जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 में अहमदाबाद में हुआ था. जसप्रीत बुमराह के पास अहमदाबाद के अलावा मुंबई में भी खुद का घर है.

Team India: श्रेयस अय्यर के पास है 80 करोड़ की संपति

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में शामिल श्रेयस अय्यर ने भी खूब नाम कमाया है, एक समय वो भारत के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अभी हाल ही में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था.

श्रेयस अय्यर के कुल संपति की बात करें तो उनके पास 80 करोड़ की संपति मौजूदा है, जसप्रीत बुमराह की तरह श्रेयस अय्यर ने भी आईपीएल के अलावा BCCI का अनुबंध और विज्ञापन से ये संपति कमाई है.

Team India: रविंद्र जडेजा हैं इन तीनो में सबसे ज्यादा अमीर

6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में नवागाम में रविंद्र जडेजा का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था, रविंद्र जडेजा के पिता एक वाचमैन हुआ करते थे और लोगों के घर की रखवाली करते थे, लेकिन रविंद्र जडेजा ने अपने क्रिकेटिंग कौशल से खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर्स साबित किया.

कभी एक छोटे से कमरे में रहने वाला ये खिलाड़ी आज गुजरात के जामनगर में ‘रॉयल नवघन’ नामक शानदार बंगले में रहता है, इसके अलावा रविंद्र जडेजा के पास जामनगर में ही 3 और घर हैं, इसके अलावा एक फॉर्महाउस भी है, जिसमे वो घोड़े भी पालते हैं, जिसका वीडियो उन्होंने कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. रविंद्र जडेजा के नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास 120 करोड़ की संपति मौजूद है.

ALSO READ: IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते रोहित-विराट-जडेजा-अश्विन नहीं बल्कि ये 4 खिलाड़ी 7 जनवरी को एक साथ कर सकते संन्यास का ऐलान