Posted inक्रिकेट, न्यूज

बुमराह-हार्दिक को आराम, ऋतुराज-यशस्वी बाहर, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

Team India BCCI IND vs NZ
बुमराह-हार्दिक को आराम, ऋतुराज-यशस्वी बाहर, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
News on WhatsAppJoin Now

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी 2026 से खेला जाना है. इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी, दूसरा मैच 13 जनवरी और तीसरा एवं अंतिम मैच 15 जनवरी को खेला जाना है. बीसीसीआई (BCCI) इस टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम का ऐलान करने वाली है.

बीसीसीआई इस सीरीज के लिए अपने कप्तान के नाम का भी बदलाव करने वाली है. न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ बीसीसीआई 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान करने वाली है, जो आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले अंतिम वनडे सीरीज खेलने वाली है.

शुभमन गिल कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान

भारतीय टीम (Team India) के सबसे घातक खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है. शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था, लेकिन इस दौरान भारतीय टीम को 1-2 से सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम की उपकप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथो में रहने वाली है.

श्रेयस अय्यर अब चोट से गीत हो चुके हैं और जल्द ही वो बतौर उपकप्तान टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. श्रेयस अय्यर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कैच पकड़ते हुए चोटिल हुए थे, तभी से अब तक वो टीम इंडिया का हिस्सा नही है. इस दौरान  भारत ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली, जिसे 2-1 से अपने नाम किया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका

बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि टीम में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी होने वाली है. वहीं ईशान किशन (Ishan Kishan) को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. हालांकि प्लेइंग 11 में केएल राहुल का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलना तय है.

इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) में रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे आलराउंडर खिलाड़ी नजर आने वाले हैं, तो टीम में मोहम्मद सिराज को बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया जा सकता है. वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को आराम दिया जा सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए सम्भावित 15 सदस्यीय Team India

शुबमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत/ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव.

ALSO READ: गौतम गंभीर की जगह क्या वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारत के नए टेस्ट कोच? BCCI ने दिया आधिकारिक बयान कही ये बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...