भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से उन्हें भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले और काफी समय से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में मौका न मिला हो, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद नही हारी है और लगातार टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं.
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस समय अपने राज्य की टी20 लीग यूपी टी20 लीग (UP T20 League) में हिस्सा ले रहे हैं और यहाँ शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं, इसी बीच जब उनसे उनके संन्यास को लेकर बात की गई तो उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Bhuvneshwar Kumar ने संन्यास पर कही ये बात
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान संन्यास पर खुलकर बात की है. भुवनेश्वर कुमार ने इस दौरान कहा कि
“मैं इस समय अपनी गेंदबाजी को एन्जॉय कर रहा हूं. अभी रिटायरमेंट के बारे में कुछ भी सोचा नहीं है. जब तक फिटनेस है मैं खेलता रहूंगा और बाकी काम सेलेक्टर्स का है.”
3 साल से टीम इंडिया से बाहर चले रहे भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर कहा कि
“मेरी वापसी का जवाब सेलेक्टर्स देंगे और मेरा काम है कि मैदान में आकर अपना 100 प्रतिशत दूं. यूपी लीग के बाद मुझे प्रदेश की सीनियर मुश्ताक अली, रणजी या एकदिवसीय फॉर्मेट वाली टीम में खेलने का मौका मिलेगा तो मैं बेस्ट प्रदर्शन करके आगे बढ़ना चाहूंगा. एक अनुशासित गेंदबाज के तौरपर मेरा ध्यान सही लाइन एंड लेंथ पर है. आप कितना भी अच्छा प्रदर्शन क्यों न कर लें लेकिन कभी-कभी किस्मत साथ नहीं देती.”
Bhuvneshwar Kumar के आंकड़े हैं बेहद शानदार
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 2012 में अपना टी20 डेब्यू किया और उसके बाद 2013 में उन्होंने वनडे और टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया.
भुवनेश्वर कुमार ने तब से अब तक 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे में 141 विकेट और 87 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 90 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. भुवनेश्वर कुमार को अगले 3 साल और मौका नही मिला तो उनके पास संन्यास ही आखिरी रास्ता बचा है.