IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले रोहित से भी घातक बल्लेबाज चोटिल, प्रेक्टिस में हुआ घायल, गंभीर को लगा बड़ा झटका

न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक अंदाज में टेस्ट सीरीज हारने के बाद से ही टीम इंडिया ने BGT Series की तैयारी शुरू कर दी है। जहाँ पर कुछ खिलाड़ियों के लिए राह बहुत ज्यादा मुश्किल होने वाला है। इस सीरीज में बड़े खिलाड़ियों में से कोई एक संन्यास के लिए मजबूर हो सकता है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल नहीं है।

BGT Series के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है ये भारतीय खिलाड़ी

मौजूदा समय में अगर भारतीय क्रिकेट पर नजर डालें तो सभी टेस्ट फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन से बेहद निराश हैं। जिसके कारण ही अब सभी की नजरें BGT Series पर टिकी हुई हैं। जहाँ पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में ही 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ियों पर टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है।

जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, आलरांउडर रवींद्र जडेजा और दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है। फिलहाल अगर इन खिलाड़ियों के भविष्य पर नजर डाले तो सबसे ज्यादा खतरा रविचंद्रन अश्विन पर नजर आ रहा है, क्योंकि उनका रिप्लेसमेंट लगातार टीम के साथ ही वाशिगंटन सुंदर के रूप में नजर आ रहा है।

सुंदर ने भी मौका मिलने पर खुद को साबित करके दिखाया है। जिसके कारण ही अब कहा जा रहा है कि इस सीरीज के बाद अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह सकते हैं। टी20 और वनडे फॉर्मेट में भी अब अश्विन को मौका नहीं मिलता है।

उम्र ज्यादा होने की मिलने वाली है सजा

बात अगर रविचंद्रन अश्विन के फॉर्म की करें तो वो बहुत ज्यादा खराब नहीं है, लेकिन 38 की उम्र होने के कारण अब उन्हें संन्यास के लिए मजबूर किया जा सकता है। जिसकी वजह से BGT Series ही उनके पास अपनी जगह बचाने का आखिरी मौका है। अगर अश्विन इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वो जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेल पाएंगे।

अगर वो यहाँ पर फेल हुए तो संन्यास लेने के अलावा अश्विन के पास कोई और विकल्प बचेगा ही नहीं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का भविष्य भी वैसे उनके फॉर्म पर ही टिका रहने वाला है। फेल हुए तो उन्हें भी इस फॉर्मेट से बाहर जाना पड़ सकता है।

ALSO READ: IND vs AUS: मोहम्मद शमी के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज से रोहित शर्मा बाहर! गंभीर पर टूटा दुखो का पहाड़, बुमराह नहीं इन्हें बनाया कप्तान