पर्थ टेस्ट मैच के साथ ही BGT Series 2024 की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। जहाँ पर टीम इंडिया के नियमित कप्तान Rohit Sharma नजर नहीं आए। उनकी जगह सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी केएल राहुल को सौंपी गई है। हालांकि उनकी वापसी के बाद केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मिल सकती है।
Rohit Sharma की वापसी के बाद बदलेगा समीकरण
पारिवारिक कारणों की वजह से कप्तान Rohit Sharma पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि वो जल्द ही टीम से जुड़ने वाले हैं, जिसके कारण वो पिंक बॉल टेस्ट मैच में नजर आयेंगे। हिटमैन की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को मिली तो वहीं सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई। अब एडिलेड टेस्ट मैच से ये दोनो ही रोल रोहित शर्मा निभाने वाले हैं।
वहीं उनके सलामी जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल की जगह तो पक्की ही है। रोहित और यशस्वी की जोड़ी के ऊपर ही पिंक बॉल टेस्ट मैच में अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा केएल राहुल को अब नंबर 6 पर खेलने का मौका दिया जाएगा। वहीं नंबर 6 पर खेल रहे ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया जा सकता है। जुरेल भी पहले टेस्ट मैच में फेल हो गए थे।
हिटमैन को बल्लेबाजी से अब दिखाना होगा दम
पिछले 5 टेस्ट मैच में बतौर बल्लेबाज फेल हुए कप्तान Rohit Sharma के पास अब वापसी करने का बहुत अच्छा मौका है। पिंक बॉल टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करना ज्यादा मुश्किल होता है, ऐसे में अगर हिटमैन इस मैच में रन बनाते हैं तो उनका कद बढ़ जाएगा। वहीं बात अगर करें दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तो वो पहले टेस्ट मैच के पहली पारी में बुरी तरह से फेल हो गए।
अब ऐसे में उनपर भी बड़ा स्कोर बनाने का दबाव होगा। जायसवाल और Rohit Sharma की जोड़ी अगर पिंक बॉल टेस्ट मैच में चल गई तो टीम इंडिया का वहां जीत दर्ज करना पक्का हो जाएगा। फिलहाल पर्थ टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का सामना बड़ी मजबूती से कर रही है।