BGT 2025 TEAM INDIA BCCI

BGT 2025: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा और उप कप्तानी जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं, लेकिन अभी तक देखा जाए तो इस सीरीज का नतीजा नहीं निकल पाया है क्योंकि अभी भी ऐसा लग रहा है कि भारत के हाथ से मौका निकल सकता है.

पहला मैच जीतने के बाद भारत के पास बढ़त हासिल करने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया (BGT 2025) ने इस मौके को गंवा दिया. अब माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी और बुमराह की उप कप्तानी छीनी जा सकती है, जिनके जगह पर दो अन्य खिलाड़ियों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी.

BGT 2025: रोहित-बुमराह से छीनी जाएगी कप्तानी

आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें भारत को न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था और अब बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (BGT 2025) में भी कुछ ऐसा ही नतीजा दिख रहा है.

यही वजह है कि रोहित और बुमराह पर गाज गिर सकती है जिनसे यह जिम्मेदारी छीनी जा सकती है और माना जा रहा है कि दोनों खिलाडियों के जगह पर दो युवा खिलाड़ियों को यह मौका मिल सकता है.

आपको बता दे कि बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैंचो की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 20 जून से होने वाली है. ऐसे में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं.

इन खिलाड़ियों को दी जाएगी जिम्मेदारी

अगर वाकई में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को उनकी खराब कप्तानी के कारण हटाया जाता है, तो माना जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. दोनों युवा खिलाड़ी है और अभी तक देखा जाए तो इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

हालांकि यह भी उम्मीद की जा सकती है कि अगर रोहित और बुमराह की जोड़ी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2025) में टीम इंडिया को जीत दिला दी तो आगे उनके पोजीशन बच सकती है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह सीरीज जीतनी होगी.

ALSO READ: KKR के कप्तान और उपकप्तान का नाम हुआ फाइनल, शाहरुख खान जल्द करेंगे इन 2 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान