Posted inक्रिकेट, न्यूज

“हमारे लिए भारत के गेंदबाज…. टीम इंडिया से मिली शिकस्त के बाद बेन स्टोक्स ने खोया आपा, फिर घमंड में चूर होकर बोल गए ये बात

Ben Stokes Post Match on Team India
"हमारे लिए भारत के गेंदबाज.... टीम इंडिया से मिली शिकस्त के बाद बेन स्टोक्स ने खोया आपा, फिर घमंड में चूर होकर बोल गए ये बात

Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England Cricket Team) की मेजबानी में खेला जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज के अब तक 2 मैच खेले गये हैं, जिसके पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 336 रनों से जीतकर 58 साल का सूखा खत्म कर दिया है.

अब ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, भारतीय टीम ने इंग्लैंड का घमंड तोड़ते हुए 58 सालों में पहली बार बर्मिंघम में मैच जीता है. हालांकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का घंमड अब तक नही टूटा है. दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद बेन स्टोक्स ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.

Ben Stokes ने भारत से मिली शिकस्त के बाद कही ये बात

भारत से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने हार की वजह बताई है. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की हार का टर्निंग पॉइंट बताते हुए कहा कि

“दो पल ने मैच का रुख बदल दिया. जब इंग्लैंड 200 रन पर 5 विकेट खो चुका था, हम खुश थे, लेकिन हम उन्हें पूरी तरह से तोड़ नहीं पाए. फिर जब हमारी टीम 80 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी, वहां से वापसी करना बहुत मुश्किल था.”

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर कहा कि,

“यह फैसला मुश्किल था. 200 पर 5 विकेट होने पर हमें लग रहा था कि हम अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, भारत ने खेल पर पकड़ बना ली.”

बेन स्टोक्स का अभी तक नहीं टूटा है घमंड

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ़ की है. भारत से 336 रनों से मिली हार के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि

 “मैं इसे चिंता नहीं कहूंगा. हमने हर संभव कोशिश की, अपनी रणनीति बदली, लेकिन जब सामने वाली टीम हावी हो तो लय वापस लेना मुश्किल होता है. भारत की टीम विश्व स्तरीय है, और शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाया. दिन के अंत में बल्लेबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर जब खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से थके हों. लेकिन हमें ऐसी स्थिति का सामना फिर करना होगा और इसकी आदत डालनी होगी.”

इंग्लैंड के कप्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“जेमी हमारे लिए कमाल का रहा है. उसने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और विकेटकीपिंग में भी वह शान्ति से अपना काम करता है. जेमी और हैरी ने मिलकर खेल की लय को कुछ हद तक वापस लाने की कोशिश की, भले ही हम जीत न सके. अब कुछ दिन सोचने का समय है. यह हफ्ता मुश्किल रहा, लेकिन हम लॉर्ड्स में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.”

ALSO READ: IND vs ENG: ‘टूटा है एजबेस्टन का घमंड..’, भारत ने बैजबॉल की निकाली हेकड़ी, फैंस ने लगा दी मीम्स की भंडार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...