Jofra Archer: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम एक युवा टीम के साथ इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर है. इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम बिना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के मैदान पर उतरी थी और युवा टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
इंग्लैंड की टीम भारत से मिले इस हार को पचा नही पा रही है. ऐसे में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसी कड़ी में ड्रेसिंग रूम में बैठे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से जब पूछा गया कि क्या लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की वापसी होगी? तो इस पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Ben Stokes ने Jofra Archer को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पिछले 4 सालों से टेस्ट क्रिकेट से दुरी बनाए हुए हैं. जोफ्रा आर्चर ने अंतिम बार भारत के खिलाफ 4 साल पहले 2021 में टेस्ट मैच खेला था, उस समय भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर थी और उसके बाद से ही चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं. अब जोफ्रा आर्चर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है.
हालांकि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को अब तक प्लेइंग 11 में मौका नही मिला है. ऐसे में जब भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की टीम को 336 रनों से हार का सामना करना पड़ा तो जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को टीम में शामिल करने की मांग उठी, क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 1000 से ज्यादा रन बनाया, वहीं पहले टेस्ट मैच में 800 से ज्यादा रन बनाए. ऐसे में इंग्लैंड की टीम जोफ्रा आर्चर को लॉर्ड्स टेस्ट में शामिल करने का विचार कर रही है.
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को प्लेइंग 11 में शामिल करने को लेकर बेन स्टोक्स ने कहा कि
“ये एक ऐसा फैसला है, जो हमें लेना होगा. अब ये देखना है कि हर कोई एक साथ कैसे आता है. हमने उसे इस सप्ताह टीम में शामिल होने और वर्कलोड जैसी बाकी चीजों के साथ तैयार करने के लिए बुलाया है. इसलिए लॉर्ड्स में होने वाले मैच के लिए अभी विचार किया जा रहा है.”
दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हारी इंग्लैंड की टीम
दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहली पारी में कप्तान की 269 और यशस्वी जायसवाल की 87 एवं रविंद्र जडेजा के 89 और वाशिंगटन सुंदर के 42 रनों की बदौलत पहली पारी में 587 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की टीम को मोहम्मद सिराज के 6 एवं आकाश दीप के 4 विकेट की बदौलत 407 रनों पर समेट दिया.
इसके बाद 180 रनों की बढ़त के साथ भारतीय टीम दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इस पारी में एक बार फिर शुभमन गिल ने 161 रनों की पारी खेली, वहीं ऋषभ पंत ने 65, रविंद्र जडेजा ने 69 और केएल राहुल ने 55 रनों की पारी खेली.
इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 427 रनों पर पारी की घोषणा की और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर आलआउट हो गई और इंग्लैंड की टीम को 336 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस दौरान भारत के लिए आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके.