Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट खेली जा रही है, इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने अब तक हुए 3 मैचों में 2 में जीत हासिल की है, वहीं 1 मैच भारतीय टीम (Team India) ने जीता है. अब इस टेस्ट सीरीज के 2 मैच और खेले जाने हैं, इन मैचों में अगर 1 मैच इंग्लैंड की टीम जीतती है, तो सीरीज उसके नाम होगी, वहीं अगर भारतीय टीम 1 मैच जीतती है, तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर होगा.
भारतीय टीम को लॉर्ड्स में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ शर्मनाक हरकत की. आइए जानते हैं इस दौरान क्या हुआ.
54 गेंदों में Jasprit Bumrah ने बनाए सिर्फ 5 रन
भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में स्कोर बराबर करने में सफल रही, लेकिन दूसरे पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. इस दौरान 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अंग्रेजो को खूब परेशान किया. जसप्रीत बुमराह ने 54 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 5 रन बनाए.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कुल 9 ओवर बल्लेबाजी की. जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 10वें विकेट के लिए 22 ओवर में 35 रन बनाकर मैच को जीताने की पूरी कोशिस की, लेकिन वो भारत को जीताने में असफल रहे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अंग्रेजो को इस कद्र परेशान किया कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के साथ मिलकर बुमराह को चोटिल करने की पूरी कोशिस की.
मोहम्मद कैफ ने किया बेन स्टोक्स की घटिया हरकत का खुलासा
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भारत के लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद खुलासा किया है कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने जानबूझकर चोटिल करने की कोशिस की. बेन स्टोक्स ने अपने गेंदबाजों को जसप्रीत बुमराह के सामने परेशान होता देखकर जोफ्रा आर्चर के साथ रणनीति बनाई.
मोहम्मद कैफ के अनुसार बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर से कहा कि बुमराह के कंधे और उंगली पर गेंद मारकर उन्हें चोटिल करने की कोशिस की. मोहम्मद कैफ ने भारत के हार के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर इस मैच की समीक्षा करते हुए कहा कि
“स्टोक्स और आर्चर ने बुमराह के खिलाफ बाउंसर फेंकने की योजना बनाई थी. अगर वह आउट नहीं होते तो उन्हें उंगली या कंधे पर मारकर चोटिल कर देते. गेंदबाजों के दिमाग में यही बात रहती है कि मुख्य गेंदबाज को चोट पहुंचाई जाए, जिसके खिलाफ हमारे बल्लेबाजों को बल्लेबाज़ी करना मुश्किल लगता है. यही योजना थी, जो बाद में (उन्हें आउट करने के लिए) काम आई.”
ALSO READ: RCB को IPL 2025 जीताने वाले जितेश शर्मा ने बदली अपनी टीम, अब इस टीम से खेलते आएंगे नजर