Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 से पहले बड़ा झटका, बैन हुआ भारत का सबसे घातक गेंदबाज, टीम से निकला गया बाहर

एशिया कप 2025 से पहले बड़ा झटका, बैन हुआ भारत का सबसे घातक गेंदबाज, टीम से निकला गया बाहर
एशिया कप 2025 से पहले बड़ा झटका, बैन हुआ भारत का सबसे घातक गेंदबाज, टीम से निकला गया बाहर

9 सितंबर 2025 से भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 के मुकाबले खेलने है जिसके लिए टीम लगातार तैयारी में जुटी हुई है। इस टुर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में कई बेहतरीन और विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है क्योकि टीम कि पूरी कोशिक होगी कि इस बार एशिया कप का खिताब टीम के पास ही आए।

बता दें, एशिया कप 2025 से पहले एक घातक गेंदबाज को बोर्ड हमेशा के लिए बैन करने वाला है। तो आइए आपको भी इस बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं और उस खिलाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

एशिया कप 2025 से पहले इस खिलाड़ी पर लगेगा बैन :

दरअसल एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड जिस खिलाड़ी को टीम से बैन करने वाला है वह कोई और नही बल्कि IPL कि टीम RCB का तेज और घातक गेंदबाज यश दयाल है। जिसका क्रिकेट करियर खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल यश दयाल के ऊपर यह आरोप लगा है कि उन्होने 16 वर्षीय लड़की का रेप किया है। इस आरोप के बाद यश दयाल ने राजस्थान हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी कि रोक के लिए याचिका भा दर्ज की है। लेकिन यश दयाल कि मुश्किले तब ज्यादा बढ़ गई जब उच्चय न्यायल ने यश दयाल कि इस याचिका को मानने से इनकार कर दिया है। इसी कारण से बोर्ड उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इसी के साथ ही यश दयाल पर बोर्ड बैन भी लगा सकता है।

गोरपुर लांयस का रह चुके है हिस्सा :

यश दयाल जिस भी टीम का हिस्सा बनते है उस टीम के लिए वह बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते है। UPT20 लीग से पहले यश दयाल को गोरखपुर लायंस ने 7 साल रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। जिसमें यश दयाल ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन अब जब उन पर एक 16 वर्षीय बच्ची के साथ  रेप करने का आरोप लगा है तो ऐसे में उन्हें UPT20 2025 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जिसके बाद यश दयाल पर एक बड़ा पहाड़ टुटा है। अब देखना यह होगा कि कोर्ट यश दयाल को बरी करती है यह पर उन पर कड़ी कार्यवाही करती है।

यश दयाल का क्रिकेट करियर :

यश दयाल के क्रिकेट करियर कि बात करें अभी के समय में यश दयाल 27 वर्ष के है।  इस उम्र में खिलाड़ी ने फस्ट क्लास, लिस्ट A  और T20 मैचों को मिला कर कुल 186 मैच खेले है। इसी के साथ ही IPL मुकाबलों कि बात करें तो यश दयाल ने IPL  के कुल 43 मैच खेले है। इन 43 मैचों में खिलाड़ी ने अपने खाते में कुल 41 विकेट किए थे। लेकिन अब उनका क्रिकेट करियर समाप्त होता दिखाई दे रहा है। अगर कोर्ट उन्हे बरी भी कर देते है तो बोर्ड उन्हें बैन कर सकता है।

ALSO READ:Asia Cup 2025: कप्तान नहीं उपकप्तान बने शुभमन गिल, टेस्ट को नजरअंदाज कर टी20 में बुमराह की एंट्री, टीम के लिए बड़ा ऐलान

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...