साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में हार मिलते ही टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ कोचिंग पर बड़े सवाल उठाये जा रहे है. अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैच से क्लीन स्वीप किया यह 25 साल बाद साउथ अफ्रीका ने कारनामा किया है. इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड ने 3-0 से भारत में ही सूपड़ा साफ़ किया था जो भारत के साथ न्यूजीलैंड ने टेस्ट इतिहास में ऐसा किया था. ऐसा तब से हो रहा है जब से भारत के कोच गौतम गंभीर बने हुए है. भारतीय टीम के हेड कोच का रेड बॉल में प्रदर्शन गिरता जा रहा है. इस बीच गौतम गंभीर कोच रहेंगे या नहीं इस पर फैसला हो गया.
गौतम गंभीर ने कहा था BCCI लेगी फैसला
भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग मिलना दुनिया में हर एक दिग्गज पूर्व क्रिकेटर की ख्वाइश रखता है लेकिन यह जिम्मेदारी सबको नहीं मिली. इस बीच गौतम गंभीर को तो कोच 2027 तक बनाया गया लेकिन प्रदर्शन के उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. साउथ अफ्रीका सीरीज हारते ही गंभीर से यह सवाल पुछा गया क्या आप इस पड़ा के लिए सही व्यक्ति है. इस पर गंभीर ने कहा था मेरे भविष्य पर फैसला BCCI करेगा. ऐसे में चर्ह्चा तेज हो गयी थी क्या BCCI ने गौतम गंभीर को पद से हटाएगी.
BCCI ने सुना दिया फैसला
टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम का कोच पर BCCI क्या फैसला लेगी यह सूत्रों द्वारा पता चल गया है. अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया के कोच पद पर गौतम गंभीर बने रहेंगे. सूत्रों के अनुसार उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक चलेगा. BCCI खिलाड़ियों और कोच पर भरोसा बनाए रखेगा. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई टीम के खराब परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा करने वाला है और जल्द ही टीम के कोच के साथ टीम के परफॉर्मेंस पर चर्चा होगी.
