Posted inक्रिकेट, न्यूज

BCCI ने पहली बार तोड़ी टी20 विश्व कप विवाद पर चुप्पी, कहा “पाकिस्तान ने बांग्लादेश को उकसाया और फिर BCB की जिद…

Rajiv Shukla Mohsin Naqvi Mustafizur Rahman BCCI
BCCI ने पहली बार तोड़ी टी20 विश्व कप विवाद पर चुप्पी, कहा "पाकिस्तान ने बांग्लादेश को उकसाया और फिर BCB की जिद...
News on WhatsAppJoin Now

BCCI: मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के आईपीएल 2026 (IPL 2026) से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने भारत में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने सभी मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की आईसीसी (ICC) से अपील की थी, लेकिन आईसीसी ने मना कर दिया था. आईसीसी ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया, इस इंडिपेंडेंट कमेटी ने भारत आकर सुरक्षा का जायजा लिया और आईसीसी को बताया कि बांग्लादेश को कोई खतरा भारत में नही है.

हालांकि बांग्लादेश अपनी जिद पर आ गया और भारत में न खेलने का फैसला किया, बांग्लादेश ने आईसीसी को बताया कि वो या तो श्रीलंका में अपने मैच खेलेंगे या टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर रहेंगे. बांग्लादेश ने अपनी जिद में अपना नाम टी20 विश्व कप 2026 से वापस ले लिया और अब स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) ने बांग्लादेश की जगह ले ली है. अब बीसीसीआई (BCCI) ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

BCCI ने पहली बार तोड़ी इस मामले पर चुप्पी

बीसीसीआई (BCCI) ने इस मामले में अब तक चुप्पी साध रखी थी, लेकिन आख़िरकार बीसीसीआई (BCCI) ने अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और पूरा मामला बताया है. बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने इस मामले पर बात की. राजीव शुक्ला ने एएनआई के साथ इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि

“हम चाहते थे कि बांग्लादेश टूर्नामेंट में खेले और हमने सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया था, लेकिन वह अपना फैसला तय कर चुके थे. आखिरी समय पर पूरे शेड्यूल को बदलना काफी मुश्किल होता है. इसी कारण से स्कॉटलैंड को लाया गया है.”

राजीव शुक्ला ने अपने बयान में आगे कहा कि

“पाकिस्तान बिना किसी कारण के इस मामले में दखल दे रहा है और बांग्लादेश को उकसाने का प्रयास कर रहा है. हर कोई जानता है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश के लोगों के साथ क्या किया है और अब वह उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, जो पूरी तरह से गलत है.”

मोहसिन नकवी अभी भी दे रहे हैं बायकॉट की धमकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने अभी भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने की धमकी दे रहे हैं. बांग्लादेश के बाहर होने के बाद मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था कि

“हमारे प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ देश से बाहर हैं. उनके लौटने पर हम उनसे सलाह लेंगे. सरकार का ही फैसला आखिरी होगा. अगर सरकार मना करती है तो आईसीसी पाकिस्तान की जगह पर किसी अन्य टीम को ला सकती है.”

हालांकि इसके बाद आईसीसी ने मोहसिन नकवी को धमकी दी कि अगर पाकिस्तान ऐसा करने की सोचता है, तो उसके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जाएंगे. पाकिस्तान ने इससे डरकर सुबह-सुबह आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया.

अब आज मोहसिन नकवी ने अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की और इस मामले पर चर्चा की, इसके बाद मोहसिन नकवी ने अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया और कहा कि

“प्रधानमंत्री मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ के साथ एक सकारात्मक बैठक हुई. मैंने उन्हें आईसीसी से जुड़े पूरे मामले की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी विकल्प खुले रखते हुए इस मसले को सुलझाया जाए. यह सहमति बनी है कि अंतिम फैसला या तो शुक्रवार को लिया जाएगा या फिर अगले सोमवार को.”

ALSO READ: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिले मोहसिन नकवी, टी20 विश्व कप 2026 पर पाकिस्तान ने लिया बड़ा फैसला, कहा….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...