एशिया कप शुरू होने में अब महज कुछ दिन का समय बचा है. ऐसे में भारतीय टीम जहाँ दुबई रवाना होने के उड़ान भर रही है. वही BCCI में बड़े परिवर्तन से हाहाकार मचा है. भारतीय टीम के कप्तान से लेकर खिलाड़ी में कई सरे परिवर्तन हो रहे है तो वही अब BCCI में बड़े बदलाव हो गये है. BCCI के अध्यक्ष रह चुके रोजर बिन्नी से बड़ी खबर सामने आई है.
दरअसल, 70 साल के हो चुके रोजर बिन्नी भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी भी रहे है अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रोजर बिन्नी के इस्तीफे के बाद बोर्ड की जिम्मेदारी नए दिग्गज को सौंप दिया गया है. भारत के लिए 99 मैच खेलने वाले रोजर बिन्नी के नाम 1983 के वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
कांग्रेस नेता बने नए BCCI प्रेसिडेंट
कांग्रेस के नेता रह चुके और पूर्व पत्रकार राजीव शुक्ला जो हमेशा BCCI में बने रहे है अब उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. हालाँकि अभी सी पद के लिए चुनाव नहीं हुआ है और उम्र को देखते हुए इस्तीफा देने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला को नियुक्त किया. राजीव शुक्ला आगामी चुनाव होने तक बीसीसीआई प्रेसीडेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे. दैनिक जागरण की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की बुधवार को एपेक्स काउंसिल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राजीव शुक्ला ने की. एपेक्स काउंसिल की बैठक का मुख्य एजेंडा था. बैठक में ड्रीम11 के अनुबंध की समाप्ति और अगले ढाई साल के लिए नए प्रायोजक की संभावना पर चर्चा हुई. बता दें, एशिया कप में इतना कम वक्त बचा है ऐसे में ड्रीम इलेवन को बैन करने पर नए प्रायोजक ढूँढना वह भी केवल 10 दिन के भीतर यह बड़ी मुश्किल है.
मीडिया रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा
अखबार ने सोर्स के हवाले से कहा, ‘हमारे पास दो सप्ताह भी नहीं बचे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नया टेंडर जारी करने से लेकर नया प्रायोजक चुनने के प्रोसेस में वक्त लगेगा. हम सिर्फ एशिया कप के लिए अल्पकालिक प्रायोजक की बात नहीं कर रहे हैं. हमारा ध्यान अगले ढाई साल के लिए प्रायोजक पर है, जो अक्टूबर-नवंबर में 2027 वनडे विश्व कप तक रहेगा.’