भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बचा हुआ 2 मैच मेलबर्न और सिडनी में खेला जाना है. भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 295 रन से जीत हासिल की तो वही दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया. दोनों देश के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा. अब चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में जीत हासिल कर दोनों टीम लीड लेने की कोशिश करेंगे. ऐसे में भारत को तब झटका लगा जब अश्विन ने बाकी दो टेस्ट से पहले सन्यास से लेकर स्वदेश लौट गये. अब BCCI ने एक और बड़ा झटका दिया है.
अश्विन के बाद भारत को लगा एक और झटका
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच BCCI ने बादा झटका दिया है. जिसमे बाकी बचे 2 टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल करने की चर्चा थी लेकिन अब BCCI ने उनके हेल्थ पर अपडेट देते हुए बड़ा झटका दिया है. BCCI ने बताया शमी को ऐड़ी की सर्जरी के बाद तो इंजरी ठीक हुई है. BCCI ने कहा कि लगातार गेंदबाजी के कारण उनके बाएं घुटने में हल्की सी सूजन देखी गई है. शायद लंबे समय बाद अचानक मैच में उतरकर गेंदबाजी करने के कारण ये दिक्कत आई.
ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं भेजा जायेगा. और उनको कुछ आराम की जरूरत है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो मैचों के लिए फिट नहीं माना गया साथ में घरेलु क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा बना रहना मुश्किल लगता है.
चैंपियंस ट्रॉफी में होगी वापसी?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बचे हुए 2 टेस्ट मैच के लिए अनफिट होने के बाद अब मोहम्मद शमी का चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद बनी है. बता दें, अगले साल फरवरी के महीने में शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होनी ऐसे में शमी जैसा घातक बल्लेबाज टीम इंडिया में वापसी करता है तो भारत की गेंदबाजी स्ट्रेंथ और मजबुत होगी. और भारत के लिए बड़ी खुशखबरी होगी. लेकिन अगर यह ट्रॉफी भी मिस करते है सीधे आईपीएल में वापसी करते दिख सकते है.