गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम (Team India) के कोच बने हैं, टीम इंडिया का प्रदर्शन टेस्ट में बेहद खराब रहा है. बाकी वनडे में टीम इंडिया का प्रदर्शन संतोषजनक है, वहीं टी20 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार है. भारतीय टीम को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में घर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के सामने क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, वहीं ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इसके बाद से ही टेस्ट टीम के कोचिंग से हटाने की मांग तेज हो गई थी और अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने भी इसके बारे में विचार कर लिया है और एक नए कोच से संपर्क किया है.
Gautam Gambhir के कोचिंग में टीम इंडिया का टेस्ट में प्रदर्शन
वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय टीमने 19 मैच खेले हैं, इस दौरान भारतीय टीम सिर्फ 7 मैच जीत सकी है, जिसमे 2 मैच बांग्लादेश, 1 ऑस्ट्रेलिया, 2 इंग्लैंड और 2 मैच टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता है, जबकि 2 मैच क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ ड्रा रहा है. वहीं भारतीय टीम 10 मैच हारी है, जिसमे 3 मैच न्यूजीलैंड, 3 मैच ऑस्ट्रेलिया, 2 मैच इंग्लैंड और 2 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ शामिल हैं.
| Matches | Won | Lost | Draw | Win% |
|---|---|---|---|---|
| 19 | 7 | 10 | 2 | 41.17 |
टेस्ट में टीम इंडिया को पहली बार 10 सालों में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं घर में तो सूपड़ा साफ होने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर की कोचिंग में 25 सालों बाद हुआ है.
वीवीएस लक्ष्मण से बीसीसीआई ने किया संपर्क
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, BCCI के एक अधिकारी ने वीवीएस लक्ष्मण को अप्रोच किया था और उनका मन टटोलना चाहा था, बीसीसीआई टेस्ट के लिए एक नए कोच की तलाश में है. इसी के सम्बंध में बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) से संपर्क किया, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के नियमित कोच नही बनना चाहते हैं.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जब वीवीएस लक्ष्मण से टीम इंडिया का टेस्ट कोच बनने को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि वो बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ‘क्रिकेट के प्रमुख’ बनकर रहने पर खुश हैं. ऐसे में अब वीवीएस लक्ष्मण को मनाने में क्या बीसीसीआई सफल रहती है या किसी दूसरे से संपर्क करती है ये देखना बेहद दिलचस्प रहने वाला है.
