भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी 2026 से खेला जाना है, भारतीय टीम (Team India) ने इसके लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है, वहीं भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हुई है, श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया जा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के ऐलान के बाद अब एक नई खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम को एक नया कोच मिला है, जिसके जिम्मे भारत को टी20 विश्व कप 2026 जीताने की जिम्मेदारी होगी.
भारतीय महिला टीम को मिला स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच
भारतीय महिला टीम (Team India) ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल और साउथ अफ्रीका को फाइनल में शिकस्त देकर आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का ख़िताब अपने नाम किया है. इस दौरान भारतीय महिला टीम के कोच भारत के पूर्व क्रिकेटर अमोल मजुमदार रहे, जिन्होने सिर्फ 1 साल में भारत को विश्व कप के लिए तैयार किया.
अब भारतीय महिला टीम को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 खेलना है, ऐसे में बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम को स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया है, जो भारतीय महिला टीम को मोटीवेट करने और समस्या को खत्म करने में मदद करेगा. इसकी जिम्मेदारी एक विदेशी खिलाड़ी को दिया है, जिनका नाम निकोलस ली (Nicholas Lee) है.
पहली बार Team India को मिला स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच
भारतीय महिला टीम (Team India) के आईसीसी महिला विश्व कप 2025 ख़िताब जीतने के बाद बीसीसीआई की नजर अब महिला टी20 विश्व कप 2026 पर है और इसी वजह से पहली बार बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम को स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच दिया है. निकोलस ली WPL 2026 के बाद बतौर स्ट्रेंग्थ और कंडीशनिंग कोच टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं.
इस बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन 9 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक चलेगा. इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इसी दौरे से निकोलस ली टीम इंडिया से जुड़ेंगे.
निकोलस ली की बात करें तो वो खुद प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रह चुके हैं और उनके पास क्रिकेट और एलीट स्पोर्ट्स में अच्छा खासा अनुभव है, वो इसके पहले अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम के साथ काम कर चुके हैं. अब बीसीसीआई ने पहली बार उन्हें भारतीय महिला टीम के साथ जोड़ा है.
