BCB: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से इस बार श्रीलंका और भारत की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने इसी बीच टूर्नामेंट में अड़चन डाल दी है, बांग्लादेश ने आईसीसी (ICC) को पत्र लिखा है कि वो भारत में अपने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के मैच नही खेलना चाहती है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी की इस पर कड़ी नजर है.
आईसीसी, बांग्लादेश के मैच को श्रीलंका में शिफ्ट कर सकती है. अब बीसीबी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और भारत न आने की असली वजह बताई है. बीसीबी ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
BCB ने बताया भारत न आने की असली वजह
BCB के डायरेक्टर फारूक अहमद ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बताया कि आखिर क्यों बीसीबी अपनी टीम बांग्लादेश को भारत नही भेजना चाहती है. बीसीबी ने इस दौरान कहा कि BCCI मुस्तफिजुर की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, तो 7 फरवरी को शुरू हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में कैसे सभी बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सुरक्षा देगी.
BCB डायरेक्टर फारूक अहमद ने कहा कि
“अगर मुस्तफिजुर रहमान की सुरक्षा में समस्या है, तो फिर टीम भी कोलकाता और मुंबई की यात्रा करेगी. इसी वजह से सरकार के लिए उनकी सुरक्षा भी चिंता रहेगी.”
BCB डायरेक्टर ने आगे कहा कि
“जब आप देखते हैं कि किसी एक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान नहीं की जा सकती, तो फिर ये पूरी बांग्लादेशी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए दिक्कत का विषय है. हर कोई हाइब्रिड मॉडल में खेल रहा है. भारत, दुबई में खेलती है और पाकिस्तान भारत नहीं आती.”
🚨 CONFIRMED – BANGLADESH TEAM WILL NOT TRAVEL TO INDIA FOR T20 WORLD CUP 2026 🚨 pic.twitter.com/aVF29iqMoY
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 4, 2026
मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद बढ़ी मुसीबत
बांग्लादेश में हो रहे हिंदूओ पर हिंसा की वजह से भारतीय फैंस की मांग पर बीसीसीआई ने केकेआर को निर्देश दिया कि वो मुस्ताफिजुर रहमान को जल्द से जल्द रिलीज कर दें. BCB के डायरेक्टर फारूक अहमद ने कहा कि
“BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने स्टेटमेंट जारी किया और मुस्तफिजुर रहमान को KKR के स्क्वाड से रिलीज करने की मांग की. शायद दोनों देशों के बीच तनाव के चलते सुरक्षा को कारण बताया गया. बोर्ड हमेशा सरकार के अंतर्गत काम करता है. सरकार के फैसले बहुत अहम होते हैं. हम खुद फैसले नहीं ले सकते हैं. सरकार बोर्ड को निर्देश देती है और इसके हिसाब से क्रिकेट बोर्ड काम करता है.”
ALSO READ: बांग्लादेश ने किया भारत आने से इनकार, ICC को लिखा पत्र, अब आईसीसी ने लिया ये फैसला
