Posted inक्रिकेट, न्यूज

BCB सलाहकार आसिफ नजरुल ने अब भारत के बाद श्रीलंका को भी दी धमकी, कहा “सिर्फ ये 2 देश करेंगे हमारी मेजबानी”

BCB Bangladesh
BCB सलाहकार आसिफ नजरुल ने अब भारत के बाद श्रीलंका को भी दी धमकी, कहा "सिर्फ ये 2 देश करेंगे हमारी मेजबानी"
News on WhatsAppJoin Now

BCB: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के रिश्ते अब काफी ज्यादा बिगड़ चूका है. भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के राजनितिक रिश्ते खराब होने के बाद अब क्रिकेट के मैदान पर भी दोनों के रिश्ते खराब हो गए हैं. बांग्लादेश अब भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के मैच नही खेलना चाहता है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी से कहा कि हम अपने मैच भारत से बाहर श्रीलंका में खेलना चाहते हैं. आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की डिमांड को मानने से मना कर दिया, वहीं इसके बाद बांग्लादेश ने आईसीसी को दूसरा लेटर लिखा और वेन्यू बदलने की मांग की, उसे भी आईसीसी ने मानने से इनकार कर दिया.

BCB सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा इन 2 देशों को दी जाए मेजबानी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के सलाहकार आसिफ नजरुल ने आईसीसी से कहा कि अगर आप हमारे मैच को श्रीलंका में नहीं करा सकते हैं, तो हम पाकिस्तान और दुबई में खेलने को भी तैयार हैं, क्योंकि हमारे खिलाड़ियों को भारत में सुरक्षा खतरा है. बांग्लादेश का कहना है कि जब भारत हमारे एक खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को सुरक्षा नही दे सकती है, तो बाकि खिलाड़ियों को कैसे सुरक्षा प्रदान करेगी.

BCB सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि

“समस्या किसी एक शहर की नहीं बल्कि पूरे भारत की है.अगर मैच भारत से बाहर श्रीलंका में कराए जाते हैं तो बांग्लादेश को कोई आपत्ति नहीं होगी. वहीं अगर पाकिस्तान या यूएई बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी करते हैं, तो वह भी स्वीकार्य होगा.”

मुस्ताफिजुर रहमान के बैन के बाद हुई ये समस्या

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर की टीम ने 9.20 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि बांग्लादेश में हिंदूओ पर हो रहे अत्याचार के बाद भारत में हुई डिमांड के बाद बीसीसीआई ने केकेआर को आदेश दिया कि मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से तत्काल प्रभाव पर रिलीज कर दिया जाए.

इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कहा कि उसके खिलाड़ियों को भारत में खतरा है और वो भारत जाकर अपने आईसीसी टी20 विश्व कप के मैच नही खेलेगा. आईसीसी ने बीसीबी के दोनों लेटर पर प्रतिक्रिया दी और बांग्लादेश को आदेश दिया कि भारत में जाकर अपने मैच खेलें नही तो अपने 2 अंक गंवाने को तैयार रहें.

ALSO READ: रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ है कोच गौतम गंभीर का मतभेद? बल्लेबाजी कोच ने बताई टीम इंडिया के अंदर की बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...