आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) में भारतीय टीम (Team India) की हालत बेहद खस्ता है, टीम इंडिया ने अब तक शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में 8 और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में 1 टेस्ट मैच खेला है और टीम इंडिया को इनमे से सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं 1 मैच ड्रा रहा है.
इस दौरान सबसे खराब प्रदर्शन टीम इंडिया (Team India) का साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रहा है. जब भारतीय टीम के बल्लेबाजो ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम (Team India) की बल्लेबाजी इस टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से एक्सपोज हुई है.
Team India के बल्लेबाजों पर भड़के बासित अली
भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन किया है, 2 टेस्ट मैच की 4 पारियों में भारतीय टीम के लिए सिर्फ 2 अर्द्धशतक आए हैं. वो भी 2 अर्द्धशतक इसी मैच में आए हैं, जिसमे पहले पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 1 अर्द्धशतक लगाया, जबकि 1 अर्द्धशतक दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बल्ले से निकला. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने 90 से अधिक रन बनाए, जबकि 1 खिलाड़ी ने तो शतक भी ठोका.
भारतीय बल्लेबाजों के इसी प्रदर्शन की वजह से बासित अली (Basit ALi) ने टीम इंडिया (Team India) की क्लास लगाई है और भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि
“भारत के प्लेयर्स सफेद गेंद की क्रिकेट के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं. पैसों का रोल ज्यादा हो चला है. आप इंग्लैंड में सीरीज बराबर करने में सफल रहे, वो आपकी उपलब्धि नहीं है यह उनकी गलती थी. इंग्लैंड की पिचें ठीक नहीं थीं. इंग्लैंड ने वनडे के हिसाब से पिचें तैयार की थीं. इसके साथ ही वो तेज क्रिकेट खेल रहे थे. टेस्ट में आपके खेलने का तरीका क्यों बदल गया है. भारत के बैटर्स स्पिनर्स को पहले काफी अच्छा खेलते थे. राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और अन्य बल्लेबाज स्पिनर्स को काफी अच्छे से खेलते थे. जब लक्ष्मण और द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक साझेदारी की थी तब क्या वह बॉल टर्न नहीं हो रही थी.”
ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाजों की करें Team India से छुट्टी
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने भारतीय चयनकर्ताओं को सलाह दें कि ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में मौका न दिया जाए, जो टेस्ट में टी20 की तरह बल्लेबाजी करते हैं. बासित अली ने कहा कि
“दिक्कत यह है कि भारतीय टीम के कोच चाहते हैं कि मैच का फैसला सिर्फ ढाई दिन में उनके फेवर में हो जाए. हालांकि, जब ढाई दिन वाली पिच बनाई जाती है, तो टॉस का रोल काफी महत्वपूर्ण हो जाता है, जो नहीं होना चाहिए. टेस्ट में ऐसे प्लेयर्स को सिलेक्ट करना चाहिए, जिसको बैटिंग से प्यार हो. ऐसे बल्लेबाजों को सिलेक्ट करना चाहिए, जिन्हें शॉट्स से प्यार हो. पंत की तरह दो चौके और एक सिक्स मारने वाले बल्लेबाजों को मत चुनिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो टीम इंडिया का हाल भी बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान जैसा हो जाएगा.
PM मोदी विराट कोहली की कराएं टेस्ट में वापसी
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने बीसीसीआई को सलाह दी कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन कराकर विराट कोहली की टेस्ट टीम में वापसी कराएं. बासित अली ने अपने बयान में कहा कि
“मेरी गुजारिश है भारत इतना बड़ा देश है. पीएम मोदी विराट कोहली को फोन लगाएं और उनसे कहें कि आपने काफी जल्दी रिटायरमेंट ले लिया है. भारत को आपकी जरूरत है आप टेस्ट में फिर से लौट आइए. यही एक सॉल्यूशन है.”
गौतम गंभीर के साथ अजित अगरकर की भी छुट्टी करे BCCI
बासित अली ने बीसीसीआई को सलाह दिया है कि भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम की कोचिंग से हटा दिया जाए, वहीं अजित अगरकर (Ajit Agarkar) को भी टीम इंडिया (Team India) से बाहर किया जाए. बासित अली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि
“अगर आप गौतम गंभीर को हेड कोच के पद से हटाने की बात कर रहे हैं, तो उससे पहले सिलेक्शन कमेटी को हटाइए. सिलेक्शन कमेटी और गंभीर को हटाया जाता है, तो उन प्लेयर्स की भी छुट्टी करनी चाहिए, जो आईपीएल स्टाइल में टेस्ट क्रिकेट को खेल रहे हैं.”
