Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन कल से पाकिस्तान में हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन इस बार पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में हो रहा है. पाकिस्तान के साथ भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम को ग्रुप ए में रखा गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 19 फरवरी को होगा, वहीं भारतीय टीम अपना मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है.
भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के मैच से पहले आज हम बात करने वाले हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उस पारी की, जिसमे उन्होंने 123 रनों की तूफानी पारी खेल भारत को जीत दिलाई.
Bangladesh vs India, 2nd Semifinal at Birmingham, 15 Jun 2017
हम जिस मैच की बात कर रहे हैं, वो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 की है, जो इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट की मेजबानी में खेला गया. भारत और बांग्लादेश का मुकाबला आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में बर्मिंघम में खेला गया. भारत और बांग्लादेश के बीच ये मैच 15 जून 2017 को खेला गया था.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और केदार जाधव के 2-2 विकेट की बदौलत बांग्लादेश की टीम को 50 ओवर में 264 रनों पर रोक दिया था.
इस दौरान बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल ने 70, मुस्फिकुर रहीम ने 61 और कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 30 रनों की पारी खेली थी.
Rohit Sharma के 123 रनों की बदौलत जीता भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गये इस मैच में बांग्लादेश के द्वारा दिए गये 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पारी की शुरुआत की, दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई, जिसके बाद शिखर धवन 46 रन बनाकर आउट हुए.
शिखर धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्लेबाजी शुरू किया और एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 10 ओवर पहले ही 9 विकेट से हर दिया. इस दौरान रोहित शर्मा ने 123 और विराट कोहली ने 96 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने 78 गेंदों में 13 चौके की मदद से 96 रन बनाए.
वहीं भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 129 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 123 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को जीत दिलाई.