वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भारतीय टीम बाहर हो चुकी है. भारत अब एक बार फिर नई शुरुआत करेगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद भारतीय टीम का WTC फाइनल खेलने का सपना टूट गया. अब भारतीय टीम साल 2025 में एक बार फिर टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने वाला है. भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद तुरंत ही इंग्लैंड का और करेगा जहाँ 5 टेस्ट मैच सीरीज खेली जाएगी. अभी भारत ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट के बाद इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलना है. यह सीरीज 20 जून से शुरू होगा और 4 अगस्त को खत्म होगा. इंग्लैंड का यह दौरा बेहद अहम होने वाला है. भारतीय टीम अब टेस्ट सीरीज में बड़े बदलाव होने वाले है.
रोहित के जगह यह खिलाड़ी कप्तान
बॉर्डर-गावस्कर में बुरी तरह हार के बाद से BCCI के अन्दर से खबरे आनी शुरू हो चुकी है. रोहित को अब टेस्ट टीम में नहीं रखने वाली है. भारतीय टीम के लिए पीटीआई के हवाले से लिखा है कि भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर अब टेस्ट के लिए विचार किए जाने की संभावना नहीं है और टेस्ट उप-कप्तान नियुक्त किए गए बुमराह इस साल जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे से कप्तानी संभालेंगे. ऐसे में भारतीय टीम से रोहित की छुट्टी तय लग रही और बुमराह नए कप्तान हो सकते है. वही उपकप्तान के लिए केएल राहुल के नाम पर विचार किया जा सकता है टेस्ट में टीम का हिस्सा ताकि बुमराह के इंजर्ड होने पर जिम्मेदारी मिल सकती है.
ऋतुराज, श्रेयस, अभिमन्यु को मौका
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम से रोहित के बाहर होने के बाद ओपनिंग के लिए 2 खिलाड़ी एंट्री हो सकती है ऋतुराज गायकवाड़ जिन्हें इंडिया ए के लिए चयन किया गया था वही अभिमन्यु ईश्वरन जो ऑस्ट्रेलिया में दुसरे ओपनर के लिए चयनित हुए थे. वही टेस्ट सीरीज में लम्बे समय बाद श्रेयस की वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर घरेलु क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में जगह बना चुके है.
IND vs ENG सीरीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविन्द्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव,
ALSO READ:यशस्वी-अभिषेक को मौका, बुमराह-मयंक की एंट्री, एशिया कप 2025 के लिए के लिए नई भारतीय टी20 टीम का ऐलान