इंग्लैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सत्र की शुरुआत करने के बाद भारत को बांग्लादेश का दौरा भी करना है। टीम इंडिया अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करेगी। जहां दोनों टीमों के बीच t-20 सीरीज खेली जाएगी। तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी से इसकी तैयारी को शुरू कर दी हैं। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन खेलने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में मौका मिल सकता है। ऐसे में किस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत किस मिलेगा टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका लिए डालते हैं एक नजर।
वैभव सूर्यवंशी
अपने खेल से पूरी दुनिया को अपना मुरीद बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में डेब्यू करने वाले वैभव अभी एक युवा खिलाड़ी है। उन्होंने छक्के के साथ अपने खाते की शुरुआत की थी। इसी के साथ ही वैभव गुजरात के खिलाफ 35 गेंद में शतकीय पारी खेल कर बीसीसीआई के सिलेक्टर्स का ध्यान खींचने में भी कामयाब हुए हैं। बता दें कि वैभव ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है। आईपीएल में वैभव ने तीन मैच खेले हैं जहां 50 की औसत और 215 की स्ट्राइक रेट के साथ 151 रन बनाए हैं।
प्रियांश आर्य
आईपीएल 2025 में कई सारे युवा खिलाड़ी चमक रहे हैं। जिसमें प्रियांश का नाम भी शामिल हैं। पंजाब के बल्लेबाज ने 8 अप्रैल 2025 को चेन्नई के खिलाफ शतकीय पारी खेल सबको हैरान कर दिया है। प्रियांश का आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है। किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड प्रियांश के नाम पर दर्ज हो चुका है। प्रियांश ने अब तक 9 मैच की 9 परियों में 35.88 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 323 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक पचासा भी शामिल है।
आयुष म्हात्रे
मुंबई के 17 साल के बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया था। इसके बाद आयुष ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पहले ही मैच में सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया। आयुष ने मुंबई इंडियन के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था जहां उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया था। हालांकि आयुष अब तक दो मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आयुष ने आईपीएल में अब तक दो मैच खेले हैं जिसकी दो पारियों में 31 की औसत के साथ 182 के स्ट्राइक रेट के साथ 62 रन बनाए हैं।