आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) शुरू होने में अब सिर्फ 17 दिन शेष रह गए हैं, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) और आईसीसी (ICC) के बीच विवाद सुलझ नही रहा है. बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने इस महीने की शुरुआत से ही आईसीसी को पत्र लिखना शुरू कर दिया था कि उसके खिलाड़ियों को भारत में खतरा है और इसी वजह से वो भारत जाकर अपने आईसीसी टी20 विश्व कप के मैच नही खेलना चाहता है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी (ICC) से अपने मैचों को भारत के बाहर श्रीलंका में कराने की मांग रखी थी, जिसे आईसीसी ने 2 बार ठुकरा दिया था. इसके बाद आईसीसी को बीसीबी ने अपने ग्रुप आयरलैंड के साथ बदलने की बात कही, लेकिन आईसीसी ने इसके बाद भी मना कर दिया था.
ICC ने दिया है बांग्लादेश को 21 जनवरी तक का समय
आईसीसी (ICC) ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक का समय दिया है कि वो हां या ना में जवाब दें. आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कहा है कि अगर बांग्लादेश, भारत में आकर अपने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के मैच खेलना चाहता है, तो ठीक है नही तो उनकी जगह पर स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किया जायेगा.
बांग्लादेश को पाकिस्तान का भी सपोर्ट मिला है, पाकिस्तान ने बीसीबी के समर्थन में आईसीसी (ICC) से कहा है कि अगर आईसीसी, बांग्लादेश के मैचों का स्थान भारत से बदलकर श्रीलंका नही करती है, तो वो भी टी20 विश्व कप 2026 खेलने पर सोचेंगे. पीसीबी ने आईसीसी को धमकी दी है कि अगर बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में शिफ्ट नही होते हैं या फिर बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर किया जाता है, तो पाकिस्तान भी टी20 विश्व कप 2026 नही खेलने वाली है.
BCB ने दिया आईसीसी को जवाब
बांग्लादेश के स्पोर्ट्स मिनिस्टर एडवाइजर आसिफ नजरुल ने आईसीसी के साथ हुई मीटिंग और बांग्लादेश के जगह स्कॉटलैंड की टीम को शामिल करने के बारे में बात करते हुए कहा कि
“मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड को हमारी जगह शामिल किया जाएगा.”
आसिफ नजरुल ने अपने बयान में आगे कहा कि
“अगर आईसीसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के दबाव में आकर अनुचित शर्तें लगाकर हम पर दबाव डालने की कोशिश करती है, तो हम उन शर्तों को स्वीकार नहीं करेंगे.”
आसिफ नजरुल ने इस दौरान पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए आईसीसी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि
“पहले भी ऐसे उदाहरण हैं जब पाकिस्तान ने कहा कि वे भारत नहीं जाएंगे और आईसीसी ने आयोजन स्थल बदल दिया.”
आसिफ नजरुल ने आगे कहा कि
“हमने तार्किक आधार पर आयोजन स्थल बदलने का अनुरोध किया है और हम पर अतार्किक दबाव डालकर भारत में खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.”
ALSO READ: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी
