Bangladesh: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के रिश्ते दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. पहले बीसीसीआई (BCCI) के कहने पर केकेआर ने मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज करने का फैसला किया और सोशल मीडिया के द्वारा इस बात को सार्वजनिक किया. इसके बाद बीसीबी (BCB) ने भारत को धमकी दी थी कि वो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए भारत नही आएगा.
इसके बाद बीसीसीआई की तरफ से बयान आया कि सिर्फ 1 महीने पहले अगर कोई भी देश वेन्यु बदलने की बात करता है, तो ऐसा नही किया जा सकता है और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत आना होगा, लेकिन अब बांग्लादेश ने एक नई मुहीम शुरू कर दी है.
Bangladesh ने भारत पर लगाया अपने खिलाड़ियों के जान का खतरा
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका को मिली है. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) अपने मैच श्रीलंका में खेलने वाली है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नही होती है और दोनों ही देश एक दूसरे के देश का दौरा नही करते हैं. इसकी शुरुआत भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में किया था, जब भारत ने अपने मैच दुबई में खेले थे.
इसके बाद अब पाकिस्तान की टीम अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी, लेकिन अब मुस्ताफिजुर रहमान के आईपीएल 2026 से बैन किए जाने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने नई जंग छेड़ दी है. भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को लेटर लिखा है. बांग्लादेश ने अपने सभी मैच श्रीलंका में आयोजितन करने के लिए आईसीसी को पत्र लिखा है.
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया गंभीर आरोप
बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने भारत पर झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि
“भारत ने कहा कि वे एक खिलाड़ी को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ हैं, तो वे पूरी टीम को सुरक्षा कैसे दे सकते हैं? हमें खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के अलावा अन्य बातों को भी ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना पड़ा.”
बांग्लादेश ने आईसीसी को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है कि
“मौजूदा स्थिति का गहन आकलन करने और भारत में बांग्लादेशी दल की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर तथा बांग्लादेश सरकार की सलाह पर विचार करते हुए, निदेशक मंडल ने यह निर्णय लिया है कि मौजूदा परिस्थितियों में बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी.”
