Posted inक्रिकेट, न्यूज

“ये वर्ल्ड कप ICC करा रहा, BCCI नही…” बांग्लादेश ने दी खुली धमकी, कहा नही बदला विश्व कप का वेन्यु तो करेंगे ये काम

jay shah on bangladesh
“ये वर्ल्ड कप ICC करा रहा, BCCI नही…" बांग्लादेश ने दी खुली धमकी, कहा नही बदला विश्व कप का वेन्यु तो करेंगे ये काम
News on WhatsAppJoin Now

Bangladesh on ICC: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के आईपीएल (IPL) से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) में भारत विरोधी शुर ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. अब बांग्लादेश, भारत को खुली धमकी देने लगा है. बांग्लादेश ने भारत को धमकी दी है कि वो भारत में आकर टी20 विश्व कप 2026 नही खेलेगा, क्योंकि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर जान का खतरा है.

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने इसे लेकर आईसीसी को पत्र भी लिखा है, लेकिन अभी तक आईसीसी की तरफ से इस पर कोई बयान नही आया है. आईसीसी ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी है. अब बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने आईसीसी की इस चुप्पी पर धमकी दी है.

Bangladesh ने आईसीसी को दी खुली धमकी

बांग्लादेश ने 4 जनवरी को पत्र लिखकर आईसीसी से कहा कि वो बांग्लादेश के मैच को भारत की बजाय श्रीलंका में शिफ्ट कर दें. आईसीसी ने इस मामले पर कहा कि वो इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, आईसीसी ने इस पर कोई अधिकारिक बयान नही दिया है. इसके बाद अब बांग्लादेश ने आईसीसी को खुली धमकी दी है. बीसीबी के अमीनुल इस्लाम ने कहा कि

“हमने बोर्ड के सभी निदेशकों के बात करने के बाद आईसीसी को लेटर लिखा है. इससे पहले दो बैठकें कीं और मौजूदा हालात में हमें भारत में अपनी टीम को भेजना सुरक्षित नहीं लगता है. हमने आईसीसी के सामने अपनी बात रख दी है। हमारे लिए सुरक्षा एक मुख्य विषय है. उम्मीद है कि आईसीसी की तरफ से हमें जल्दी ही मिलने के लिए बुलाया जाएगा और जहां अपनी चिंता व्यक्त कर सकेंगे”

“ये वर्ल्ड कप ICC करा रहा, BCCI नही…

बांग्लादेश ने अब तो भारत को खुली धमकी देना शुरू कर दिया है. बीसीसीआई ने इस मामले पर अभी तक चुप्पी साफ रखी है, वहीं आईसीसी भी बांग्लादेश के मांग पर कुछ भी नही बोल रहा है. इसी वजह से बीसीबी के अमीनुल इस्लाम ने भारत और बीसीसीआई को धमकी देते हुए कहा कि

“यह हमारे द्वारा भेजे गए ईमेल के जवाब पर निर्भर करेगा. इस समय हमें नहीं पता है कि आईसीसी की तरफ से क्या जवाब आएगा? हम बीसीसीआई से बात नहीं कर रहे हैं, क्योंकि ये आईसीसी का इवेंट है और हम आईसीसी से बात कर रहे हैं.”

अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या बांग्लादेश की टीम भारत आकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलता है या नही, वहीं इस पर बीसीसीआई क्या एक्शन लेती है ये भी बेहद दिलचस्प होगी.

ALSO READ: भारत और बांग्लादेश विवाद के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जाएगी टीम इंडिया, ये रहा शेड्यूल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...