Bangladesh Cricket Board vs ICC: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच विवाद गहरा होता जा रहा है. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2026 (IPL 2026) से बैन किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने आईसीसी (ICC) को पत्र लिखा कि हमारे खिलाड़ियों को भारत में खतरा है और इसी वजह से हमारे आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के मैचों को भारत के बाहर श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया जाए.
आईसीसी ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Board) को साफ तौर पर मना कर दिया है कि 1 महीने पहले शेड्यूल में कोई बदलाव नही हो सकता है. बांग्लादेश को हर हाल में भारत जाकर अपने मैच खेलने होंगे. हालांकि बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि हम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) का बहिष्कार करेंगे, हम भारत में अपने मैच नही खेलेंगे.
बीसीबी के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल आईसीसी के सामने दादागिरी पर उतरे
आईसीसी के सामने बीसीबी (BCB) के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने अब दादागिरी दिखानी शुरू कर दी है. बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Board) का कहना है कि आईसीसी ने बीसीसीआई के दबाव में आकर हमारे उपर प्रेशर बना रहा है. आईसीसी चाहता है कि भारत की हार न हो. बीसीबी के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके कहा कि
“हम पर अनुचित और अवास्तविक दबाव डालकर भारत में खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता हैं. हमें औपचारिक रूप से जानकारी नहीं मिली है कि बोर्ड हमें बाहर कर देगी और स्कॉटलैंड को शामिल कर लेगी. अगर आईसीसी, बीसीसीआई के दबाव में आकर हम पर दबाव बनाती है और वे अवास्तविक मांगें रखते हैं, तो हम स्वीकार नहीं करेंगे.”
वहीं बीसीबी के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने इस दौरान पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि
“ऐसे दूसरे उदाहरण हैं जब भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था तो आईसीसी ने आयोजन स्थल को बदल दिया था. हमने तर्कसंगत कारण से आयोजन के स्थल को बदलने का अनुरोध किया है. वे अनुचित और अतार्किक दबाव डालकर हमें भारत में खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं.”
आईसीसी ने दिया है Bangladesh को आज शाम तक का समय
आईसीसी ने 21 जनवरी को सभी क्रिकेट नेशन के प्रतिनिधिओ को आमंत्रित किया था कि वो भारत और बांग्लादेश के विवाद को सुलझाए. सभी क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी ने कहा कि वो वोट करें कि बांग्लादेश के मैच भारत के बजाय श्रीलंका में शिफ्ट करना चाहिए या नहीं? इस पर सभी 16 क्रिकेट बोर्ड ने वोट किया.
बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Board) के पक्ष में सिर्फ 2 वोट आए, जिसमे से एक वोट पाकिस्तान और 1 खुद बांग्लादेश का था. बाकी के सभी 14 क्रिकेट बोर्ड ने भारत के पक्ष में वोट किया. इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को साफतौर पर कह दिया है कि उनके पास 22 जनवरी के शाम तक का समय है, अगर वो भारत में खेलना नही चाहते हैं, तो उनकी जगह स्कॉटलैंड को जगह दे दिया जाएगा. बीसीबी के प्रतिनिधि ने 22 जनवरी तक का समय माँगा है और अपने सरकार से बात करने की बात कही है.
