Posted inक्रिकेट, न्यूज

BCB अध्‍यक्ष ने उगली आग, विश्व कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का आया बयान, कहा “भारत के खिलाफ…

bangladesh cricket board ICC T20 WORLD CUP 2026
BCB अध्‍यक्ष ने उगली आग, विश्व कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का आया बयान, कहा "भारत के खिलाफ...
News on WhatsAppJoin Now

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) बाहर हो गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने अपना नाम वापस ले लिया है. आईसीसी (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को साफ शब्दों में कहा था कि भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को कोई खतरा नही है. हालांकि बांग्लादेश ने कहा कि वो अपना नाम वापस लेते हैं और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में नही खेलेंगे.

अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) का बयान आया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने आईसीसी और भारत के खिलाफ काफी बड़े विवादित बयान दिए हैं.

Bangladesh Cricket Board अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने उगला आग

BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने अब भारत के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने कहा कि हम अपने फैसले पर अडिग रहेंगे और भारत के बाहर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलने को अभी भी तैयार हैं. BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने आईसीसी से अभी भी गुहार लगाते हुए कहा कि

“हम आईसीसी के साथ बातचीत जारी रखेंगे. हम विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं खेलेंगे. हम लड़ते रहेंगे. आईसीसी बोर्ड की बैठक में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए. मुस्तफिजुर का मामला कोई अलग-थलग मुद्दा नहीं है. उस मामले में भारत ही एकमात्र निर्णायक था.”

अमीनुल इस्लाम ने ICC और भारत पर लगाया आरोप

बीसीबी (Bangladesh Cricket Board) अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने आईसीसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि

“आईसीसी ने भारत से बाहर मैच आयोजित करने के हमारे अनुरोध को नहीं माना. हमें विश्व क्रिकेट की स्थिति के बारे में चिंता है. इसकी लोकप्रियता घट रही है. उन्होंने 2 करोड़ लोगों को कैद कर रखा है. क्रिकेट ओलंपिक में जा रहा है, लेकिन अगर हमारे जैसा देश वहां नहीं जा रहा है तो यह आईसीसी की विफलता है.”

उन्होंने कहा कि आईसीसी हमे समझ नही पाया. अमीनुल इस्लाम ने आईसीसी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि

 “आईसीसी सुरक्षा के मुद्दे पर हमें समझने में नाकाम रहा है. आईसीसी ने हमारी शिकायतों पर कोई रुख नहीं अपनाया है. यहां तक कि भारत सरकार ने भी हमसे कोई बातचीत नहीं की और न ही हमारी चिंताओं को दूर करने की कोशिश की.”

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अभी भी आईसीसी से उम्मीद है, अमीनुल इस्लाम ने आगे कहा कि

“हमने अभी तक उम्मीद नहीं छोड़ी है. हमें उम्मीद है कि आईसीसी हमारी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को समझेगी और हमें श्रीलंका में खेलने की अनुमति देगी.”

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद BCB के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...