21 जनवरी को आईसीसी (ICC) और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Board) समेत सभी 16 टेस्ट प्लेइंग नेशन के क्रिकेट बोर्ड ने एक मीटिंग में हिस्सा लिया था, जहां आईसीसी ने सभी क्रिकेट बोर्ड से राय ली थी और वोटिंग कराई थी कि क्या बांग्लादेश के मैच को भारत से बाहर श्रीलंका में कराया जाए या नहीं. इस पर सभी क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ वोटिंग की थी, सिर्फ बांग्लादेश और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने ही बांग्लादेश के पक्ष में वोटिंग किया था, बाकी के 14 देशों ने बांग्लादेश के खिलाफ वोट किया था.
इस मीटिंग के बाद बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के अध्यक्ष अनीमुल इस्लाम (Animul Islam) ने आईसीसी से 24 घंटे का समय माँगा था, जिससे वो अपने देश की सरकार से राय मसौरा कर सकें, लेकिन अब बांग्लादेश की सरकार ने इस पर फैसला ले लिया है. बांग्लादेश की सरकार ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से अपना नाम वापस ले लिया है.
Bangladesh की सरकार ने जारी किया स्टेटमेंट
बांग्लादेश की सरकार ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से नाम वापस लेते हुए एक प्रेस रिलीज जारी किया है और आईसीसी को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की सलाह दी है. बांग्लादेश सरकार ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा
“ICC ने हमारे मैचों को भारत से बाहर भेजने से मना कर दिया है. हमें क्रिकेट के भविष्य की चिंता है, क्योंकि इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन गिर रही है और 20 करोड़ लोगों को खेल से अलग रखा जा रहा है. अगर क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने के बावजूद हमारा देश वहां नहीं खेलता, तो यह ICC की हार होगी. हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और ICC से अपनी बात जारी रखेंगे, लेकिन हम भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे क्योंकि मीटिंग में लिए गए फैसले हैरान करने वाले थे. मुस्तफिजुर का मामला कोई अकेला मुद्दा नहीं है, बल्कि उसमें सारे फैसले सिर्फ भारत ने ही लिए थे.”
क्या था भारत और बांग्लादेश का विवाद?
भारत और बांग्लादेश का विवाद उस समय शुरू हुआ, जब बीसीसीआई ने भारी विरोध के बाद केकेआर को निर्देश दिया कि वो आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) में 9.20 करोड़ में खरीदे गए मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज करने का फैसला किया. इसके बाद जवाब में भारत विरोधी बांग्लादेशी सरकार की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) भड़क गया और उसने भारत में अपने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के मैच खेलने से इनकार कर दिया.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) और आईसीसी के बीच 21 जनवरी को हुए फाइनल मीटिंग के बाद आईसीसी ने साफ कर दिया था कि बांग्लादेश के मैचों का शेड्यूल नही बदला जाएगा, उन्हें भारत जाकर अपने मैच खेलने होंगे, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने 1 दिन अ समय माँगा था और अब बांग्लादेश की सरकार ने प्रेस रिलीज जारी करके आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से अपना नाम वापस ले लिया है. इसी के साथ अब ये तय हो गया है कि बांग्लादेश अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो गया है.
